साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की नई फिल्म ‘लियो’ (Leo) को मेकर्स ने 19 अक्टूबर के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया। विजय स्टारर को देखने के लिए लोगों ने काफी लंबा इंतजार किया था। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से ‘लियो’ को शानदार रिव्यू भी मिले थे। हालांकि कई लोगों ने फिल्म के सेकंड हाफ को इतना पसंद नहीं किया। इसके बाद भी थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग ली है, जिसे देख निर्माताओं के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ गई है। आइए जानें फिल्म ने इंडिया में पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
थलापति विजय की ‘लियो’ 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई। निर्माताओं ने 19 अक्टूबर के दिन ‘लियो’ को दुनिया भर की हजारों स्क्रीन्स पर रिलीज किया। शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि थलापति विजय की ‘लियो’ ने भारत में पहले दिन 63 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है। 19 अक्टूबर के दिन इस फिल्म ने 86% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी।
थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। दोनों की ‘मास्टर’ के बाद साथ में ये दूसरी फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय की टक्कर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से हुई है। फिल्म में विजय और संजय दत्त के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई एक्टर्स लीड रोल में हैं।