फतेहाबाद। जिले में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की परीक्षा होने वाली है। जिले में पहली बार ऐसा हो रहा है जब खंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। केवल टोहाना और जाखल को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इसका मुख्य कारण ये है कि मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने में परेशानी न आए।
ग्रुप डी की परीक्षा शनिवार की सुबह 10 बजे आयोजित होगी और ये 11 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इसके अलावा दोपहर को तीन बजे से चार बजकर 45 मिनट तक पर होगी। फतेहाबाद जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हर शिफ्ट में 16416 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में पहले दिन 32832 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए जिले में आएंगे। रविवार को भी इतने विद्यार्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में दो दिनों में कुल 65,664 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अब देखना होगा कि कितने अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है, जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सबसे अधिक फतेहाबाद में 25 केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों में किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। अगर कोई कर्मचारी जाता है तो उसके पास पहचान पत्र भी होगा। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों को तैनाती की गई है। 15 से अधिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला उपायुक्त से लेकर एसपी इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। सभी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा दिए ताकि मोबाइल आदि का प्रयोग न हो सके। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसके लिए विशेष रूप से हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2022 जारी किया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय व आपराधिक घटना की सूचना इस हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है।
सुबह के सत्र में साढ़े 7 बजे होगी एंट्री
दो दिनों में चार चरणों में यह परीक्षा होगी। सुबह साढ़े 7 बजे एंट्री शुरू हो गई है। ऐसे अभ्यार्थियों को सुबह 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को आभूषण आदि उतारकर आना होगा। अगर कोई ऐसा करती है तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। चार बार की चेकिंग के बाद अभ्यर्थी को एंट्री मिलेगी। पहले पुलिस, बाद में कर्मचारी और बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ चेकिंग होगी।
रोडवेज की चलेंगी बसें
जिले में भिवानी, कैथल और दूसरे जिलों से परीक्षा देने के लिए आएंगे। वहीं, फतेहाबाद से भी हजारों अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसके लिए रोडवेज विभाग ने विशेष तैयारी की है। रोडवेज विभाग की 100 व 116 निजी बसें चलाई जा रही है। जिला मुख्यालय पर आने के बाद इन अभ्यर्थियों को सेंटर तक छोड़ा जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का किराया नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें रोल नंबर स्लिप दिखानी होगी। वहीं, महिला अभ्यार्थी के साथ आने वाले व्यक्ति का भी किराया नहीं लगेगा।
अगर किसी को रहने, खाने व अन्य दिक्कत है तो यहां करें संपर्क
बाबा श्याम वेलफेयर सोसायटी फतेहाबाद के अध्यक्ष विजय सहारण ने कहा कि ग्रुप-डी परीक्षा (21-22 अक्टूबर 2023) के दौरान फतेहाबाद में बाहर से आए परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी। ठहरने या एग्जाम सेंटर से संबंधित मदद के लिए बस एक काल इस नंबर 9467490029 पर करें।
नोडल अधिकारी फतेहाबाद अरुण शर्मा ने बताया कि जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक फतेहाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। दो दिनों में चार शिफ्टों में परीक्षा होगी। जिसमें 65,664 परीक्षा देंगे। एक शिफ्ट में 16,416 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा करवाने के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी सेंटरों की निगरानी कर ली गई है। पुलिस भी मौजूद रहेगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी निगरानी रखेंगे।