21अक्टूबर 2023 शनिवार राशिफल: मेष राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. व्यापार में परिजनों व मित्रों का सहयोग मिलेगा. राजनीति में उच्च पदस्थित व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे.बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे कार्य का दबाव बढ़ सकता है. विद्यार्थियों की विद्या अध्यन में अभिरुचि रहेगी. सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भागीदारी करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. इसके अलावा 21 अक्टूबर का दिन किस राशि के लिए कैसा होने वाला है? आपका जीवन कैसा रहेगा और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान? जीवन में किन लोगों को सफलता मिलेगी. जानने के लिए पढ़ें ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक द्वारा लिखा गया राशिफल.
मेष (Aries)
आर्थिक :- व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. भूमि के कार्य से जुड़े लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. धन मिलने में बाधा उत्पन्न हो सकती है. अतः सूझ बूझ से कार्य करें . धन लाभ होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होगी. व्यापार में पिता का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी कीमती वस्तु के खरीदने के योग बनेंगे. अधिनस्थ के साथ तालमेल बनाने की कोशिश करे. फिजूल खर्ची पर रोक लगाएं.
उपाय :- मसूर की दाल बहते पानी में बहाएं.
वृषभ (Tauras)
आर्थिक :- आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. धन के लेनदेन में सतर्कता बरतें. संपत्ति संबंधी मामलों में क्रय विक्रय आदि के संबंध में जल्दबाजी न करें. नवीन मकान, वाहन की खरीदारी के लिए योजना बन सकती है. कृषि कार्यों में संलग्न लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिल सकती है. पैतृक धन संपत्ति में वृद्धि होगी. शेयर, दलाली, लॉटरी आदि से धन लाभ होने की संभावना संभावना है.
उपाय :- लव बर्ड अपने बेडरूम में लगाएं.
मिथुन (Gemini)
आर्थिक :- आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. पिता से अथवा माता से कीमती उपहार एवं धन मिल सकता है. आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी रखें. अधिक धन खर्च हो सकता है. पूंजी निवेश के संबंध में अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय ले. भूमि, भवन वाहन, आदि खरीदने की योजना बन सकती है.
उपाय :- घर की छत पर लकड़ी ईंधन और चौखट व्यर्थ में ना रखें. यदि रखे हो तो उनको तुरंत हटाए.
कर्क (Cancer)
आर्थिक :- आर्थिक क्षेत्र में कोई भी बड़ा निर्णय सोच समझ कर लें. अपनी आर्थिक स्थिति अथवा आर्थिक मामलों में पुनरावलोकन करके नीति निर्धारण करें. जमा पूंजी धन का सही तरह से उपयोग करें. किसी के बहकावे में ना आए. अपनी बुद्धि विवेक से उचित समय में उचित निर्णय लेना लाभदायक होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से लाभ मिलेगा. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी
उपाय :- कामुकता से बचें. संयम से रहे. धर्म के मार्ग पर चले. सत्य आचरण करें.
सिंह (Leo)
आर्थिक :- व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. राजनीति में व्यर्थ धन लाभ होगा. कोर्ट के मामले में मुकदमे की पैरवी करने पर मोटी रकम खर्च करेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी पर जमा पूंजी खर्च होने के योग हैं. धनागम बना रहेगा. वस्त्र आभूषण का लाभ होगा.
उपाय :- मां दुर्गा की आराधना करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
कन्या (Virgo)
आर्थिक :- धन की आय तो बनी रहेगी परंतु व्यय भी उसी अनुपात में होता रहेगा. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. भूमि, मकान ,वाहन इत्यादि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. किसी निजी समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढने का प्रयास करें. आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा. जमा पूंजी के धन में वृद्धि होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. वाहन खरीदने की योजना बनेगी.
उपाय :- मां दुर्गा की स्तुति करें. पीपल के वृक्ष की पूजा और परिक्रमा करें.
तुला (Libra)
आर्थिक :- आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. पूर्व से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नवीन संपत्ति वाहन इत्यादि खरीदने के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमा पूंजी के धन में वृद्धि होगी. धन के लेन-देन में सावधानी बरतें.
उपाय :- कार्तिकेय जी की पूजा अर्चना करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आर्थिक :- इष्ट मित्रों की ओर से संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में सहयोग प्राप्त होगा. इस संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन के लेनदेन में आवश्यक सावधानी बरतें. संपत्ति संबंधी विवाद में ना पड़े. क्रय विक्रय के समय विशेष सावधानी बरतें. आर्थिक रूप से अचानक लाभ होने की योग बनेंगे. सरकारी सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बनेगा.
उपाय:- सूर्य बीज मंत्र ॐ हां हीं हों सः सूर्यय नमः मंत्र का जाप करें.
धनु (Saggitarius)
आर्थिक :- जमा पूंजी धन में तथा घर के भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. वाहन के क्रय विक्रय आदि के लिए समय अनुकूल है. नए सहयोगी व्यापार में लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ आय बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं.
उपाय :- एक समय नमक ना खाएं. बृहस्पति यंत्र की पूजा करें.
मकर (Capricorn)
आर्थिक : जमा पूंजी का सदुपयोग करें. अनावश्यक खर्च हो सकता है. व्यापार में किसी प्रियजन के कारण विघ्न आ सकती है. जिससे धन हानि संभव है. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. आपकी अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.
उपाय :-एक स्फटिक की माला गले में धारण करें.
कुंभ (Aqarius)
आर्थिक :- पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में आपसी विवाद हो सकता है. व्यापार में आमदनी कम होगी. भूमिगत धन अथवा वस्तु प्राप्त हो सकती है. किसी आर्थिक मामले में अत्यधिक जल्दबाजी न करें. भूमि, भवन ,वाहन आदि के क्रय विक्रय से धन लाभ होने की पूर्ण संभावना है. प्रेम संबंधों में धन अधिक खर्च होगा.
उपाय :- गायत्री मंत्र का चंदन की माला पर जाप करें.
मीन (Pisces)
आर्थिक :- किसी अभिन्न मित्र से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. परिवार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होने से धन एवं मान में वृद्धि होगी. किसी औद्योगिक इकाई के शुद्ध होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. दूर देश से किसी प्रियजन द्वारा आर्थिक मदद मिलेगी.
उपाय:-हरे कपड़े में सवा किलो साबुत मूंग रखकर दान दें.