लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ने की पहल की कड़ी में 31 अक्टूबर तक ब्लाक व तहसील स्तर पर अभियान चलाकर किसानों की ई-केवाईसी को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी, इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त
अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। जिन किसानों की लैंड सीडिंग, बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, ई केवाईसी का कार्य पूरा नहीं होगा, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी।
31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
इसलिए 31 अक्टूबर तक अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि कोई भी पात्र लाभार्थी किस्त पाने से वंचित न रहे।