लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर पदोन्नति दे दी है। सरकार ने गुरुवार को पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। सभी तहसीलदार जिस जिले में तैनात हैं उन्हें वहीं पर तैनाती दी गई है। सभी पद ग्रहण करने के बाद दो वर्ष तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे।
गौरतलब है, प्रदेश में लगातार सरकारी अफसरों को प्रमोशन की सौगात मिल रही है। बीते दिनें सीएस अधिकारियों की आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए बीते दिनों लोक भवन में चयन समिति की बैठक हुई थी। जिसमें की गईं संस्तुतियों के आधार पर पीसीएस के 1999, 2004 व 2006 बैच के 17 अधिकारियों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई है।
आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रीति जायसवाल, संतोष कुमार वैश्य, धर्मेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार शुक्ल, अरविन्द कुमार मिश्र, विजय कुमार द्वितीय, अवनीश सक्सेना, ऋतु सुहास, राजेश कुमार, शत्रोहन वैश्य, विनोद कुमार, रवीन्द्र कुमार, हिमांशु गौतम, मुकेश चन्द्र, उमाकांत त्रिपाठी-द्वितीय व नरेन्द्र सिंह-द्वितीय शामिल हैं।