डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems IPO) के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। NSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन बुधवार को ओवरऑल 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ में 1.45 करोड़ शेयरों के मुकाबले 101.27 करोड़ शेयरों की बोली मिली है। डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 84.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 61.77 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 43.97 गुना सब्सक्राइब हुआ।
मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से 280 के ऊपर हो सकती है लिस्टिंग
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, डीसीएक्स सिस्टम के शेयर ग्रे मार्केट में 74 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 197-207 रुपये था। अगर कंपनी के शेयर 207 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और ग्रे मार्केट के 74 रुपये के प्रीमियम पर लिस्टिंग होती है तो डीसीएक्स सिस्टम के शेयर एक्सचेंज में 284 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।
7 नवंबर को फाइनल हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट
डीसीएक्स सिस्टम के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 7 नवंबर 2022 को फाइनल हो सकता है। Link Intime India शेयर सेल की रजिस्ट्रार है। कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 100 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। NCBG होल्डिंग्स और VNG टेक्नोलॉजी कंपनी की प्रमोटर्स हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग दी थी।