बठिंडा। शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा के मालिक व माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नौजवानों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के हत्यारोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर हनुमान चौंक की तरफ भाग निकले। हत्या की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पांच से छह फायर किए गए, जिसमें तीन से चार फायर मेला को लगे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद माल रोड एसोसिएशन, व्यापार मंडल समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रविवार को बठिंडा बंद करने का एलान किया।
इसके साथ पुलिस टीमों ने घटना की फुटेज लेकर हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस वारदात के बाहर शहर में दहशत का माहौल है।
हमलावरों ने किए छह फायर
प्रतिदर्शकों के अनुसार माल रोड पर स्थित हरमन कुचला के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी दुकानों से बाहर निकलकर कुर्सी पर बैठा ही था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक जिन्हें मुंह ढके हुए थे और दुकान के बाहर आकर रुके और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल निकालकर मेला के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मेले के चार गोलियां लगी, दो छाती में दो साइड में लगी है, जबकि हमलावरों ने कुल 6 फायर किए थे।
वारदात को अंजाम देने के हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि लहूलुहान की हालत में पड़े मेले को आसपास के दुकानदारों ने उठाकर तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां नाजुक हालत को देखते उसे मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी नरिंदर कुमार, एसडी डी अजय गांधी, डीएसपी सिटी, थाना कोतवाली और सीआईए स्टाफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर ढाबा में काम करने वाले कर्मचारियों व आसपास के लोगों से पूछताछ की।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह, इंस्पेक्ट कोतवाली परमिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को रिवालवर से चले गोलियों के खोल मिले ओर जिस कुर्सी पर बैठा था वहां खून का ढेर लगा हुआ था।
फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका, जबकि चर्चाएं हवा में कई तैर रही है पुलिस सभी कोणों पर इसकी जांच कर रही है। बता दें कि हरजिंदर सिंह जौहल सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा था और ढाबा एसोसिएशन बठिंडा का महासचिव भी था, जबकि माल रोड एसोसिएशन का प्रधान भी था। इसी के साथ वह कई संस्थाओं में सरगरम भूमिका निभा रहा था।
मुंह पर बांध रखा था मास्क
पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि मेला बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर दो युवक आए जिन्होंने मुंह पर मास्क बांध रखे थे। पीछे बैठे व्यक्ति ने उस पर लगातार पिस्तौल से कई फायर किए ओर वह मोटरसाइकिल पर ही साथ वाली गली में घुसकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका।
माल रोड किया जाम
इस वारदात के बाद भाजपा के जिला प्रधान सरूपचंद सिंगला, शिअद नेता इकबाल सिंह बब्ली ढिल्लो समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर माल रोड पर जाम लगा दिया और पंजााब सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान माल रोड एसोसिएशन और व्यापार मंडल ने इस वारदात के रोष में रविवार को बठिंडा पूर्ण रूप से बंद करने का ऐलान किया और कहा कि जब तक पुलिस मेले के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक बठिंडा बंद रहेगा।
इस मामले को लेकर एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि मामलों की जांच कर रही है। घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें हत्यारोपितों की तलाश कर रही है, जबकि शहर में अलर्ट जारी कर नाकाबंदी कर दी गई। वहीं अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और हत्यारोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या करने के सही कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
शहर में दहशत का माहौल
शहर में सबसे व्यस्त व सुरक्षित माने जाने वाले माल रोड में दिन दिहाड़े हुए वारदात के बाद शहर में दहश्त का माहौल है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में व्यापारी माल रोड पर इकट्ठा हो गए वही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। यह घटना इस मायने में भी हैरान करने वाली है कि हरमल कुलचे से कुछ कदम दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस का नाका है। इसके बावजूद आरोपी वारदात को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल रहे।
हरजिंदर सिंह जौहल नौजवान व्यापारी नेता है
बताते चले कि हरजिंदर सिंह जौहल करीब 42 साल के नौजवान व्यापारी नेता है। वह माल रोड एसोसिएशन के जहां प्रधान है वही उन्होंने शहर में लावारिस जानवरों की समस्या को हल करवाने के लिए लंबा संघर्ष चलाया व कोर्ट में इस बाबत याचिका दायर की थी। वहीं पिछले दिनों माल रोड पर पार्किंग ठेकेदार की तरफ से वाहनों को टो करने व जुर्माना वसूल करने के विरोध में भी उन्होंने लंबा संघर्ष किया था व व्यापारी नेताओं के साथ मिलकर दो माह तक विरोध भी जताया था।
फिलहाल व्यापारी नेता पर दिनदहाड़े त्योहारी सीजन में हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस व जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि त्योहारी सीजन में शहर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है व विभिन्न स्थानों में पुलिस की नाकाबंदी की गई है। इसके बावजूद हथियारों से लेस होकर दो व्यक्ति पूरा बाजार क्रास कर गोलियां चलाकर फरार होने में भी सफल हो गए, लेकिन इस दौरान पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली रहे। फिलहाल शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ आम शहरी में रोष है।
कारोबारियों में दहशत
उक्त घटना के बाद शहर के कारोबारियों में दहशत पाई जा रही।घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आप सरकार के राज में गुंडाराज बढ चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो दीपावली का त्यौहार को लेकर कारोबारी अपना व्यवसाय कैसे कर पाएगें।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। जिस में आरोपी बडे आराम से मोटरसाईकिल पर मूंह ढक कर आते है और मोटरसाइकिल पर ही बैठे बैठे अपनी दुकान के बाहर बैठे हरजिंदर पर छह गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया।
सबसे पहले आरोपियों ने जब गोली चलाई तो गोली हरजिंदर को नहीं लगी दूसरी गोली हरजिंदर के पैर पर लगी तो उसके बाद आरोपियों ने चार ओर गोलियां चला दी। जिस के बाद हरजिंदर कूर्सी पर ही बेहोश हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद मोटरसाईकिल सवार दाेनों युवक 25 से 35 वर्ष की आयु के प्रतीत हो रहे है।
आरोपियों ने 9 एमएम का पिस्टल किया उपयोग
घटना के बाद मौके पर जो पुलिस को गोलियों के खाली खोल बरामद हुए है, वो 9 एमएम पिस्टल के बताएं जा रहे है। आरोपियों ने 9 एमएम पिस्टल का उपयोग कर माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर को मौत के घाट उतार दिया। 9 एमएम पिस्टल का ज्यादातर गैंगस्टर उपयोग करते है। इसका मुख्य कारण पिस्टल के घोडे को एक बार दबाने से तीन से चार गोलियां लगातार चल जाती है।
संदेह के घेरे में शहर के दो मुख्य लोग
सूत्रों से पता चला है कि माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह उर्फ मेला का शहर के दो मुख्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था। जिस के चलते उक्त दोनों मुख्य लोग संदेह के घेरे में है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उक्त दोनों मुख्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पार्किंग को लेकर पिछले दिनों में मृतक हरजिंदर का किसी के साथ विवाद भी हुआ था। इसके अलावा एक अन्य कारोबारी से हरजिंदर का कोई विवाद चल रहा था।