गुरुग्राम। बिग बास ओटीटी सीजन दो के विजेता गुरुग्राम के एल्विश यादव से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार आरोपी शाकिर मकरानी को सलाखों के पीछे भेजा गया है।
सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने शाकिर को कोर्ट में पेश कर एक और दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने देने से इनकार कर दिया। सेक्टर 52 के वजीराबाद निवासी एल्विश ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने मैनेजर के साथ देश से बाहर गए थे। जब वह 17 अक्टूबर को वापस आए, तब उन्हें उनके वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले।
पहले 40 लाख, फिर एक करोड़ की मांगी रंगदारी
आरोपी ने पहले 40 लाख और फिर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। एल्विश ने 25 अक्टूबर को सेक्टर-53 थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में एक टीम ने वडनगर से आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया था।
शुक्रवार को वह एक दिन के रिमांड पर था। इस दौरान उससे उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली।