शेयर बाजार में 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर बीएसई और एनएसई में एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सत्र आयोजित करेंगे। शेयर बाजारों ने आधिकारिक बयान में बताया कि सांकेतिक ट्रेडिंग सेशन शाम छह बजे से 7.15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें 15 मिनट का पूर्व-कारोबार सत्र शामिल है।
यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है। माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार निवेशकों के लिए समृद्धि लाता है। हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिवाली के दिन कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है। कहा जाता है कि निवेशकों को इस सत्र के दौरान व्यापार करने से पूरे वर्ष लाभ होता है। शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे।
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा बाजार का हाल
हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत यानी साल 26 अक्टूबर 2022 के विशेष एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 524.51 अकों की तेजी के साथ 59,831.66 पर और निफ्टी 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17730.75 पर बंद हुआ था। इससे पहले साल 2021 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 464.77 अंक, जबकि निफ्टी 252.90 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
14 नवंबर, 2020 को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 0.45 फीसद चढ़कर 43637.98 और निफ्टी 0.47 फीसद बढ़कर 12780.25 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, 27 अक्तूबर, 2019 को मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स में 0.49 फीसद की बढ़त रही और यह 39250.2 पर बंद हुआ जबकि, निफ्टी 0.37 फीसद की तेजी के साथ 11627.15 के स्जर पर बंद होने में कामयाब रहा।