चकिया (पूर्वी चंपारण)। उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने शराब लेकर भाग रही एक ऑल्टो कार पकड़ी है। कार से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली है।
कार पर सचिव, राजद पूर्वी चंपारण का बोर्ड लगा था। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जब्त कार और शराब को उत्पाद विभाग की टीम मोतिहारी ले गई है।
कार के मालिक की पहचान
कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक की पहचान की गई है। मोतिहारी के उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णनगरा निवासी सुशील यादव के नाम से निबंधित है।
वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जिला राजद के प्रधान महासचिव सुरेश सहनी ने कहा कि पार्टी की वर्तमान कमेटी में सुशील यादव जिला सचिव के पद पर नहीं है। संभव है कि पूर्व में वे कभी पार्टी के जिला सचिव रहे हों।
चकिया से मधुबन की तरफ जा रही थी कार
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की देर रात कार चकिया से मधुबन की तरफ जा रही थी। कार में शराब होने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त सफेद कार का पीछा किया।
पुलिस को पीछे आते देख चालक ने मुख्य मार्ग छोड़कर बारागोविंद गांव जाने वाली सड़क में कार घुसा दी। इसके बाद चालक समेत सवार अन्य लोग गांव के बगीचे के पास कार छोड़ भाग निकले।