लुधियाना। शक्ति नगर प्रेम विहार निवासी महिला से साइबर ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है। इसमें न तो उसे कोई ओटीपी आया न ही पैसे कटने का कोई संदेश। महिला को कोरियर आने की बात कही गई थी।
महिला ने मना किया तो उसको कोरियर आने का लिंक भेजा गया था। महिला का दावा है कि उसने उस लिंक पर क्लिक भी नहीं किया और उसके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। महिला ने बताया कि उसका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता प्रतिभा शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कंप्यूटर ग्राफिक डिजाइनर हैं। एक सप्ताह पहले ही उन्हें फोन आया था कि आपने आनलाइन सामान खरीदा है और वह कोरियर कंपनी के पास पड़ा है, जिसे रोक दिया गया है। उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बताया कि उन्होंने कोई सामान नहीं मंगवाया है। उसने कहा कि हो सकता है कि आपके परिवार में किसी ने सामान मंगवाया है, तो उसने बताया कि बेटा बाहर गया है जब आएगा तो बात करवा देंगीं।
खाते से एक लाख उड़ाने का दावा
जैसे ही उसका बेटा वापस आया तो उसने भी कहा कि उसने कोई सामान नहीं मंगवाया है। इसके बाद जब दोबारा उन्हों काल आई तो उन्होंने कोरियर मंगवाने से मना कर दिया। इस पर कॉलर ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसे उन्होंने क्लिक तक नहीं किया। प्रतिभा शर्मा ने बताया कि करीब सप्ताह बाद जब वह मोबाइल फोन पर अपना खाता चेक कर रही थीं तो देखा उनके खाते से एक बार 90 हजार और एक बार दस हजार रुपये निकल चुके हैं।
सामान खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश के रिश्तेदार ने भेजे थे पैसे
प्रतिभा शर्मा ने बताया कि उनके उत्तर प्रदेश में रिश्तेदार रहते हैं और एक लाख रुपये उनकी तरफ से उन्हें हौजरी का कुछ सामान खरीदने के लिए भेजा गया था। इन पैसों का उनकी तरफ से भुगतान किया जाना था। अब उन पर दोहरी मार पड़ गई है, जबकि उनके पास पैसे नहीं हैं। इसे लेकर परिवार बेहद परेशान है।
बिना क्लिक के पैसे निकलना मुश्किल: एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह का कहना है कि साइबर ठगों को ओटीपी देने या उनके भेजे हुए लिंक को क्लिक किए बिना पैसा खाते से नहीं निकल सकता है। पीड़ित महिला की तरफ से इनमें से कोई गलती जरूरी की गई होगी। महिला की तरफ से ठगों को या तो ओटीपी दिया गया होगा या उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया गया होगा। ऐसा करने से ही साइबर ठगों के पास ग्राहकों का मोबाइल फोन रिमोट पर जाता है और खाते से पैसे निकल जाते हैं। हालांकि पीड़िता ने इसकी शिकायत दी है और इसकी जांच होगी कि पैसे कैसे निकले हैं।