देवघर। जमीन के कारोबार से जुड़े मामले में देवघर, गोड्डा, कोलकाता व धनबाद शहर में आयकर की टीम ने करीब दो दर्जन ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की। सोमवार सुबह से धनबाद, पटना, कोलकाता, रांची की इनकम टैक्स टीम छापेमारी करने इन ठिकानों पर पहुंची।
यह पूरा मामला देवघर के चारु शीला ट्रस्ट, फलेरिया कोठी की जमीन व एक धर्मशाला की जमीन से जुड़ा हुआ है। देवघर और गोड्डा में जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, स्टांप ड्यूटी में कम रकम दर्शाकर अधिक पैसे कमाने का मामला है।
इस मामले में इनकम टैक्स का छापा
मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को जमीन बिक्री में सरकार को स्टांप ड्यूटी में कम रकम दर्शाकर अधिक पैसे कमाने के बारे में पता चला है। सेलेबल जमीन के साथ-साथ नान सेलेबल जमीन खरीदारी में भी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर छापेमारी चल रही है।
वहीं, ट्रस्ट की जमीन में भी हेराफेरी किए जाने की सूचना है। टीम ने देवघर में जमीन कारोबारी बृजेश राय के जसीडीह स्थित तीन ठिकानों सियाराम हास्पिटल, जसीडीह संत फ्रांसिस अस्पताल के पास स्थित बृजेश राय के आवास और सिमरिया स्थित आवास पर छापेमारी किया है।
देवघर निगम के पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े के घर पर रेड
इसी मामले में देवघर निगम के पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े के घर, उनके होटलों में भी टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा उनके सहयोगी रहे उमाशंकर सिंह के घर भी टीम पहुंची। रियल एस्टेट कारोबारी संजय मालवीय के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।
वहीं, संजयानंद झा और उनके भाई सुरेशानंद झा के आवास पर भी टीम छापेमारी करने पहुंची। इसके अलावा जमीन कारोबारी सुशील सुल्तानिया, महेश लाट, महेश मिश्रा के आवास और प्रतिष्ठान में भी आयकर की टीम ने जांच की।
झामुमो नेता नंद किशोर दास उर्फ नंदू दास के यहां भी आयकर विभाग की टीम जमीन से जुड़े मामले में हेराफेरी किए जाने को लेकर जांच कर रही है। सुबह करीब पांच बजे टीम एक साथ सभी जगहों पर पहुंची।