रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार पाटन नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। पर्चा भरने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है।




कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम बघेल के साथ उनके करीबी चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नामांकन भरने के लिए दुर्ग के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।
सीएम बघेल ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और नामांकन के दौरान की कुछ तस्वीरें भी साझा की। इन तस्वीरों में उनके साथ पार्टी के कई नेता नजर आ रहे हैं।
दो चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा। दोनों चरणों का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
पत्नी ने तिलक लगाकर भेजा
नामांकन दाखिल करने जाने से पहले, बघेल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी भिलाई स्थित अपने आवास पर उनके माथे पर ‘तिलक’ लगाती नजर आ रही हैं।
पांच बार भर चुके हैं नामांकन
बता दें कि पाटन एक ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है, जो रायपुर के साथ सीमा से सटा हुआ है। बघेल इस सीट से पांच बार 1993, 1998, 2003, 2013 और 2018 में चुने गए हैं। 2008 में, वह भाजपा के विजय बघेल से विधानसभा चुनाव हार गए थे। राज्य में विपक्षी भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर विजय बघेल को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में दुर्ग से लोकसभा सदस्य हैं।
