नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार का दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रहा। आज (30 अक्टूबर) दो राज्यों के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया।
पाटन सीट से सीएम बघेल ने भरा पर्चा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, नाम- भूपेश बघेल ,विधानसभा क्षेत्र- पाटन। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि इसी विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर मुकाबला को रोचक बना दिया है l
सीएम बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित
नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीएम बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी ने उनका तिलक किया। तस्वीरों का साझा करते हुए उन्होंने लिखा,”हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था।”
आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ अपने पैतृक ग्राम जैत जाकर कुलदेवी और हनुमान जी के दर्शन किए। नामांकन दाखिल करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
हम राज्य में 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा,”हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतेंगे। इतना ही नहीं हम मध्य प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। यहां विकास की लहर है।”
उन्होंने आगे कहा,”मध्य प्रदेश में बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। पीएम और बीजेपी जो कहते हैं वो करते हैं। मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को साफ देखा जा सकता है… इसलिए लोगों को बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा है।”
राज्य चुनाव की तारीख
मिजोरम 07 नवंबर
मध्य प्रदेश 17 नवंबर
राजस्थान 25 नवंबर
तेलंगाना 30 नवंबर
छत्तीसगढ़ 7 नवंबर और 17 नवंबर
मतगणना की तारीख- 3 दिसंबर