चित्रकूटधाम में चार दिनों बाद दीपावली मेला।आयेंगे 25 से 30 लाख तीर्थ यात्री।वही दूसरी तरफ सीवर लाइन कंपनी द्वारा सड़कों को खोद खोदकर बना दिया गया नर्क
चित्रकूट में आगामी कुछ ही दिनों बाद पांच दिवसीय दीपावली मेला शुरु होने वाला है।जिसमे दूर दूर से तीर्थ यात्रियों का आगमन होता है।इस बार दीपावली में अमावस्या सोमवार को होने के कारण बेतहासा भीड़ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।एक अनुमान के अनुसार चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपावली मेला के दौरान लगभग 25 से 30 लाख तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है।लेकिन वही दूसरी तरफ सीवर लाइन कंपनी द्वारा सड़कों को खोद खोदकर पूरे चित्रकूट को नर्क में तब्दील किए जाने का काम बदस्तूर जारी है।चित्रकूट में सबसे बड़े मेले को दृष्टिगत रखते हुए जहां एक तरफ होना तो यह चाहिए था कि जो सड़के सीवर लाइन पाइप डालने के लिए खोदी जा चुकी हैं,उनका रेस्टोरेशन शीघ्रता पूर्वक करते हुए मेले के लिए तैयार कर देना चाहिए था।लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा न करके सीवर लाइन कंपनी द्वारा लगातार सड़कों की खुदाई की जा रही है।जबकि रेस्टोरेशन कार्य की गति बेहद ही धीमी है।जिसका खामियाजा निश्चित तौर पर चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। जो सबसे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इस पूरे मामले को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि सीवर लाइन कंपनी को इस बात का भी ठेका दे दिया गया है कि वो चित्रकूट की हालत बद से बदतर कर दे।जिससे कि चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्री जमकर परेशान हों।और अगली बार से चित्रकूट आने के पहले कम से कम सौ बार जरुर सोचें।