कर्णप्रयाग। कुमाऊं दौरे से चमोली पहुंचे भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान विभिन्न समस्याओं से मीडिया प्रभारी को अवगत कराया गया। लोनिवि गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा डबल इंजन सरकार में रिकार्ड विकास कार्य हुए है जिसका प्रसार जनता तक करने के लिए कार्यकता्रओं को जुटना होगा जिससे आसन्न चुनावों में पुन: भाजपा अपना परचम लहरा सके।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री उत्तराखंड के विकास में गहरी दिलचस्पी ले रहे है और यह हमारा सौभाग्य है केदारनाथ के साथ बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य गतिमान है।
पहाड़ में विकासीय योजनाओं को हाशिए पर रखा
पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा केन्द्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी पहाड़ में विकासीय योजनाओं को हाशिए पर रखा गया और सांसद मूक बने रहे। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा आज भी केदारखंड सर्किट से जुड़े सभी मंदिरों के जीर्णोद्वार एवं केदारखंड के सभी मंदिरों को चारधाम यात्रा से जोड़ने के धामी के विजन से 2025 तक राज्य मे विकास के कई नये आयाम जोड़ने की दिशा में गतिमान है।
प्रदेश में धामी सरकार अपने पारदर्शी सुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी है और प्रदेश हित में वह हर कड़े फैसले ले सकते है।
धरातल पर चल रही दो लाख करोड़ योजनाएं
चौहान ने कहा कि केंद्र के सहयोग से 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं धरातल पर चल रही है। राज्य में डबल इंजन की सरकार है और केंद्र से अत्यंत निकटता का लाभ राज्य को मिल रहा है। उत्तराखंड की गिनती तेजी से विकास की ओर बढ़ते राज्य और धामी देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में बनी है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रदेश, गढवाल क्षेत्र और सीमांत क्षेत्रों की तस्वीर बदलने वाली है। इससे पलायन पर अंकुश लग सकेगा। कनेक्टिविटी बढ़ने से राज्य आर्थिक रूप से विकसित राज्यों में शामिल हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में लगभग 94000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं ।
चौहान ने आगे कहा कि बेंगलुरु दौरे में 4600 करोड़, चेन्नई दौरे में 10,150 करोड़, यूएई में 15,475 करोड, ब्रिटेन में 12,500 करोड़ एवं दिल्ली में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26,575 करोड़ के एमओयू (4 सितंबर को 7600 करोड़ एवं 4 अक्टूबर को दिल्ली रोड शो के दौरान 18975 हजार करोड़ रुपये, गुजरात अहमदाबाद में 20700 करोड़ रुपये) किये जा चुके हैं।
इस मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, हेमंत सेमवाल, धीरेन्द्र भंडारी, रहीम सिद्की, आलम सिह, चंडी प्रसाद, शशि खंडूडी, मनोरमा नैनवाल, ममता देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।