लातेहार। लातेहार के सदर अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही देखने को मिला है। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज को डॉक्टर के नहीं रहने के कारण दो घंटे तक परेशान होना पड़ा है। इस दौरान मरीज खूब शोर मचाया, लेकिन इसके बावजूद भी कोई स्वास्थ्य कर्मी आगे नहीं आए।
मरीज लकेश्वर उरांव ने बताया कि शनिवार सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, चिकित्सक नहीं रहने के कारण दो घंटे तक परेशान रहे।
भारी हंगामे के बाद हुआ इलाज
उनके परिजनों ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के कारण आज मरीज की जान भी जा सकती थी। अस्पताल में हंगामा होने के बाद मरीज को देखा गया। हमलोगों ने इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्य कमलेश कुमार को दी।
उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को फोन कर ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने की जानकारी दी। इस पहल पर सिविल सर्जन ने चिकित्सक को भेज कर इलाज करवाया।
ABVP के सदस्य ने क्या कहा
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्य कमलेश कुमार ने कहा कि लातेहार जिले के सबसे बड़े अस्पताल में यह आलम है तो गांव के हॉस्पिटल में क्या होगा। आप अंदाजा लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त से इसकी शिकायत कर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पक्ष कथन लेने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को फोन किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।