पाकिस्तान में एक के बाद एक तीसरे दिन भी आतंकी हमला हुआ है। ये हमला रविवार को पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी मिली है। पाकिस्तान के ARY न्यूज़ की जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान में टैंक के गुल इमाम इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट पर हमला किया।
हमले के बाद राहत कार्यों के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच चुकी है। शुरूआती जांच में हमले में इस्तेमाल हुए विस्फोटकों का पता नहीं लगाया जा सका है।
एयरबेस पर हुआ था हमला
बता दें कि बीते दिन शनिवार को सुबह पंजाब प्रांत के मियांवाली एयरबेस पर भी कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा। एयरबेस में हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने की बात कही थी। वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली। इस संगठन ने अब तक 6 हमलों की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, इस संगठन के बारे अब तक ज्यादा जानकारी नहीं है।
आतंकी हमले में मारे गए थे पाकिस्तानी सैनिक
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के ग्वादर जिले में सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर हमला किया गया। इस हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। हमले को लेकर आईएसपीआर ने बयान जारी कर कहा कि सेना की दो गाड़ियां ओरमारा की तरफ जा रही थी, रास्ते में गांड़ियों पर हमला हुआ और 14 जवान मारे गए।