करनाल। सेक्टर 13 में सीएम मनोहर लाल टी-20 क्रिकेट मैच के अंदाज में समस्याएं निपटाते चले गए। उन्होंने एक दिव्यांग की पत्नी के तबादले के मामले में त्वरित ट्रांसफर के आदेश दिए। उनके सामने एक के बाद एक करके जमीन के मामले आए तो लोगों से ही पूछ लिया कि यहां कितने लोग जमीन से संबंधित मामले लेकर आएं। इस पर 25 लोगों ने हाथ उठाए।
यह संख्या देखकर सीएम ने डीसी की अध्यक्षता में शहर के जमीनी मामलों को लेकर एक कमेटी बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कुछ मामलों में पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। जबकि उन्होंने तीन बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन के प्रमाण पत्र प्रदान किए। सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित जनसंवाद में सीएम मनोहर लाल का लोगों ने उत्साह से स्वागत किया।
सीएम ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने जनता की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है। इसके साथ ही सिस्टम में सुधार किया गया है। दिव्यांग की समस्या पर एक्शन मोड में आए सीएम इंद्री के नन्हेड़ा गांव के दिव्यांग सोनू ने कहा कि उनकी पत्नी ललतेश शिक्षा विभाग में एबीआरसी के पद पर पलवल में कार्यरत है। वह 100 प्रतिशत आंखों से दिव्यांग है।
सीएम ने अधिकारी से पूछा परिषद से ऊपर कौन?
उसने सीएम से उसकी पत्नी का तबादला करनाल करने की मांग की। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने डीइओ राजपाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एबीआरसी पद पर कार्यरत कर्मचारी का दूसरे जिले में नहीं हो सकता।
डीसी की अध्यक्षता में बने अलग से कमेटी
एक महिला ने कहा कि कर्ण विहार में उसके प्लाट पर कब्जा है। एक ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित समस्या बताई। उन्होंने कहा कि करनाल में ही जमीनी मामलों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने लोगों से कहा कि कौन कौन जमीनी मामलों से संबंधित समस्याएं लेकर आया।
इस पर 25 लोगों ने हाथ खड़े किए। सीएम ने कहा कि शहर के जमीनी मामलों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में अलग से कमेटी गठित की जाएगी। जो इन समस्याओं का निस्तारण करेगी।