ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक वीडियो के आने के बाद बवाल मचा है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू तोमर) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
करोड़ों रुपये की हो रही डील
कांग्रेस नेता बबेले ने वीडियो साझा कर तंज कसा है। उन्होंने ईडी, सीबीआई को टैग करते हुए लिखा कि अब ये वीडियो वायरल हो रहा है, जरा जांच कीजिए।
इस कथित वीडियो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर एक माइनिंग कारोबारी से करोड़ों रुपये लेने की बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बबेले ने कसा तंज
पीयूष बबेले ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या फिर गोरे धन की, इसकी जांच ईडी और सीबीआई को करनी चाहिए।
देवेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई
पैसे के लेनदेन पर चर्चा करने के कथित वीडियो के वायरल होने पर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंत्री के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने मुरैना जिले के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि वीडियो को एडिट कर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।