मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने वार्षिक प्रणाली की मुख्य परीक्षा के बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। यह परीक्षाएं 20 नवंबर को शुरू होंगी जिसके लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय ने बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने की तिथि 10 नवंबर तक की है, जो अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भरने की तैयारी कर रहे हैं वह उक्त विस्तारित तिथि के अंतर्गत परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
इसके साथ ही स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित वार्षिक प्रणाली के पाठ्यक्रमों की चारों वर्ष की बैक पेपर परीक्षाओं के बैक पेपर परीक्षा फार्म 10 नवंबर तक भरे जाएंगे। 11 नवंबर तक अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा फार्म कालेजों में जमा कराने हैं और कालेजों को 13 नवंबर तक अभ्यर्थियों के फार्म विश्वविद्यालय को मुहैया कराना है।
बीएड सीधे प्रवेश में नहीं लगेगा अग्रिम शुल्क
बुदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से बीएड सत्र 2023-25 में सीधे प्रवेश के लिए लिए जा रहे अग्रिम शुल्क को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। विश्वविद्यालय ने इससे पहले सीधे प्रवेश के लिए 750 रुपये पंजीकरण शुल्क और कालेजों का 5,000 रुपये अग्रिम शुल्क लिए जाने का निर्णय लिया गया था। कालेजों और विद्यार्थियों के आग्रह पर विश्वविद्यालय ने शनिवार को जारी पत्र में यह शुल्क तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं।
प्री-पीएचडी कोर्स के मुख्य व बैक पेपर 16 तक भरें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कालेजों व परिसर में संचालित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के जिन विषयों का कोर्स पूरा हो चुका है उनके परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के मुख्य व बैक पेपर परीक्षा फार्म 16 नवंबर तक भरे जाएंगे। 18 नवंबर तक कालेजों को परीक्षा फार्म जमा कराना है।