मानसा। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म पर पिता बलकौर सिंह ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए ही ऐसे प्रयास कर रहे हैं।
बलकौर सिंह ने कहा कि फिल्म के बारे में मैं तब सोचूंगा जब मेरे बेटे को इंसाफ मिलेगा। सिद्धू मूसेवाला की दो ही निशानियां बची हैं, आवाज और उनकी छवि। हम सबको सिद्धू को इंसाफ दिलाने की बात पर गौर करना चाहिए।
पंजाब सरकार पर उठाए कई सवाल
बलकौर ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। पंजाब सरकार अभी तक जवाब नहीं दे पाई है कि लॉरेंस से किस जेल में और कब पूछताछ की गई।
लॉरेंस के इंटरव्यू का वीडियो 11 मिलियन के पार पहुंच गया है। अभी तक सरकार ने इसे इंटरनेट से नहीं हटाया, जबकि सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना 11 घंटे बाद ही हटा दिया गया था। लॉरेंस के वीडियो पर अभी तक सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
अपराधियों पर नहीं हो रही सख्त कार्रवाई
बलकौर ने आगे कहा कि पंजाब में सब वही हो रहा है जो अपराधी चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से कतरा रही है। साथ ही उन पर आवाज उठाने वालों पर ही दबाव बनाया जा रहा है।
पंजाब में बस गैंगस्टरों में बदलाव आया है, जिन्होंने अब करोड़ों की फिरौती मांगनी शुरू कर दी है। पंजाब बस एक ऐसा राज्य बनकर रह गया है जहां कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत से पैसा कमाता है और अपराधी उसे गोली मार देते हैं।