बठिंडा। सोमवार को रामपुरा फूल के सर्वहितकारी विद्या मंदिर में कुछ मुद्दों को लेकर उठे विवाद के चलते मंगलवार सुबह स्थानीय जौङे पुल पर धरना प्रदर्शन कर रहे पंजाबी मां बोली संस्था के लक्खा सिधाना तथा उसके आधा दर्जन के करीब साथियों को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। गौरतलब है कि सोमवार को किसी मामले में रामपुरा फूल के सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल पहुंचे लक्खा सिधाना ने स्कूल में पंजाबी बोली न पढाने तथा कुछ अन्य आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्कूल के आगे धरना लगाने की बात कही थी।
अभिभावकों को धरने में शामिल होने की धमकी दी
लक्खा सिधाना द्वारा स्कूल के बच्चों तथा उनके अभिभावकों से धरने में शामिल होने की अपील की गई थी। इसके चलते मंगलवार सुबह ग्यारह बजे के करीब लक्खा सिधाना द्वारा परमिंदर सिंह झोटा, बाबा हरदीप सिंह तथा अन्य लोगों को साथ लेकर रामपुरा-मेहराज रोड स्थित जौङे पुल पर सड़क जाम कर दी गई।
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
उधर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु डीएसपी फूल मोहित अग्रवाल की अगुआई में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान डीएसपी तथा लक्खा सिधाना के बीच हुई बातचीत अधर में लटक गई तथा प्रदर्शनकारी दोबारा धरने पर डट गए। इस दौरान पुलिस द्वारा लक्खा सिधाना सहित आधा दर्जन के करीब प्रदर्शनकारियों को काबू कर को खदेड़ा गया।
खूंखार गैंगस्टर हुआ करता था सिधाना
बता दें कि लखा सिधाना एक समय में खूंखार गैंगस्टरों में से एक हुआ करता था। जेल में सजा काट के आने के बाद उसने ये काम छोड़ दिया था। लखा सिधाना हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के तहत दो दर्जन से भी ज्यादा मामलों में आरोपित है।