कैथल। गांव भूना में गली में ट्रॉली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए थे। इस मामले में अब तीसरा केस दर्ज किया गया है। दो पक्षों के विवाद को लेकर मौके पर गए ईआरवी गाड़ी पर तैनात एसपीओ से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
एसपीओ प्रगट सिंह की शिकायत पर गांव भूना निवासी गोबिंद, बलजिंद्र, रामफल और सूरता सहित 25 लोगों पर सीवन थाना में केस दर्ज किया गया है। इससे पहले दोनों पक्षों की शिकायत पर 49 लोगों के विरुद्ध दो केस दर्ज किए जा चुके हैं।
एसपीओ ने शिकायत में ये बताया
एसपीओ ने शिकायत में बताया कि चार नवंबर को वह ईआरवी गाड़ी पर तैनात था। उन्हें इवेंट प्राप्त हुआ कि गांव भूना में दो पक्षों में विवाद हो गया है। सूचना के बाद वह, सहायक गाड़ी इंचार्ज एएसआई मियां सिंह और ईएचसी रघबीर सिंह मौके पर गए थे। वहां दोनों पक्षों में आपस में ज्यादा बहस हो गई।
बीच-बचाव करने पर लाठी से किया हमला
उन्होंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। मारपीट के बाद मौके पर सीवन थाना से भी पुलिस टीम को बुलाया गया था। ऐसा करके आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शिव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।