कुल्लू। राज्य कर एवं आबकारी विभाग कुल्लू की टीम ने सितंबर से अब तक 30 लाख 66 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया है।
इसमें जीएसटी, कर चोरी के लिए लाए गए बिलों में अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग ने कार्रवाई की है। यह सामान जालंधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से कुल्लू लाया जा रहा था। इसके लिए विभाग ने चार टीमों का गठन किया था इन चारों टीमों में चार पांच लोग शामिल थे।
इस आधार पर विभाग ने वसूला जुर्माना
टीमों ने बजौरा से लेकर मनाली तक नाकाबंदी की और हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली और नियमों का उल्लंघन करने पर उनसे जुर्माना वसूल किया है।
टीम जब मौके पर पहुंची तो कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार बजौरा में बिना बिल का किराने का सामान, पटाखे, जूते और होजरी, मनयारी का सामान बरामद किया। इस दौरान कारोबारी व व्यापारी सही बिल पेश नहीं कर पाए जिस आधार पर विभाग ने जुर्माना राशि वसूल की।
जुर्माना वसूली से हुई राजस्व में भी बढ़ोतरी
इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है। कुल्लू जिला में हर वर्ष त्योहारी सीजन के चलते जिला में इस तरह की कर चोरी कर सामान को लाया जाता है। इसके लिए हर साल विभाग नाका लगाया जाता है।
इसमें कुल्लू के कई अहम बड़े कारोबारी भी शामिल है। हालांकि यह लोग अपनी पेठ दिखाते हुए अधिकारियों को फोन करवाते हैं और कई बड़े नेताओं का फोन करवाए जाते हैं।
आबकारी अधिनियम के तहत एक लाख छह हजार जुर्माना
इसके अलावा राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से अवैध रूप से शराब के मामले भी पकड़े हैं जिस पर विभाग ने जुर्माना लगाया है। कुल आठ मामलों में एक लाख छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।
इसके अलावा विभाग की ओर से सात लग्जरी बसों से कर चोरी करते हुए सामान पर चार लाख का जुर्माना लगाया गया।
कर चोरी करने वालों पर विभाग कस रहा नकेल
जिला कुल्लू में त्योहारी सीजन के चलते विभाग कर चोरी करने वालों पर नकेल कस रहा है। इसके लिए हमारी टीमें लगातार नाकाबंदी कर जुर्माना वसूल कर रही है। अभी तक लगभग 31 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है अभी अभियान दिवाली तक जारी रहेगा।-नरेंद्र सेन उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग कुल्लू