अमृतसर। शहर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित भुल्लर एवेन्यू में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को बुधवार सुबह दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ताबड़तोड़ 11 गोलियां मारी। सात गोलियां प्रभजीत को लगीं, लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे बचाव हो गया। घटना बुधवार सुबह 5.20 बजे के करीब की है।
बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
भुल्लर एवेन्यू में प्रभजीत घर के नजदीक एक पार्क में सैर कर रहे थे। उनके साथ उनका गनमैन भी था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और इन्होंने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सात गोलियां सीधे उनके शरीर पर लगीं। उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहन रखी थी, जिससे वह बच गए। जानकारी मिलते ही एडीसीपी तीन अभिमन्यु राणा, थाना सदर के प्रभारी अमनदीप सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने कब्जे में लिया सीसीटीवी फुटेज
एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने कहा कि पुलिस ने मौके से 11 खोल बरामद किए हैं। अगर इंस्पेक्टर प्रभजीत ने जैकेट न पहनी होती तो उनकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विधायक के रिश्तेदार पर केस दर्ज कर आए थे चर्चा में
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस गैंगस्टरों व आतंकियों के खिलाफ आपरेशन करती है और इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को उपलब्ध करवाती है। जीरा में काउंटर इंटेलिजेंस में तैनात इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने तरनतारन में एक विधायक के रिश्तेदार पर अवैध खनन का मामला दर्ज किया था। इसके बाद उनका तबादला फिरोजपुर में कर दिया गया था। उन्हें पिछले कुछ समय से धमकियां भी मिल रही थीं, जिसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही थी। धमकी के बाद उन्हें बुलेट प्रूफ जैकेट भी मुहैया करवाई गई थी।