महाराष्ट्र। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान की वजह से काफी सुर्खियों में है। देश भर में आम जनता से लेकर विपक्ष की पार्टी उनकी आलोचना कर रही है। कई महिला सांसद उनसे इस्तीफे की मांग कर रही हैं।
इस बीच, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अमरावती सांसद नवनीत राणा का कहना है, “आपको बिहार की महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए। हमें आपकी माफी नहीं चाहिए, आपको अपना इस्तीफा देना चाहिए…।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कल के दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मैंने महिला उत्थान के लिए यह बयान दिया था।
उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है- भागीरथी देवी
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महिला विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इस कारण अब उन्हें इलाज की जरूरत है। भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में कितनी गंदी बात की। उनके इस बयान से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है।