तेलंगाना से हमारे संवाद सहयोगी पत्रकार पवन भारती की खबर डायरी
जयपुर, राजस्थान,5 नवंबर,2023 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ तेलंगाना राज्य से हमारे संवाद सहयोगी पत्रकार पवन भारती की खबर डायरी जो उन्होंने हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार को प्रेषित की है वो यहां वल्लभ पाठकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत है । इस खबर डायरी में व्यक्त खबर तथ्यों की सत्यता असत्यता की जिम्मेदारी और अन्य सभी जिम्मेदारी प्रेषक पत्रकार पवन भारती की होगी ।
//तेलंगाना से पवन भारती की खबर डायरी//
* राजेंद्र नगर से एम आई एम सीट का भी इंतजार *
*क्या प्रवीण नवदर को एमआईएम राजेंद्र नगर से बनाएगी प्रत्याशी ? *
हैदराबाद तेलंगाना में चुनावी बिगुल बज चुका है आगामी 30 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होना तय है । यहां राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भारत राष्ट्र समिति ने टी प्रकाश गोड़ को एवं कांग्रेस ने नरेंद्र को एवं भारतीय जनता पार्टी ने टोकला श्रीनिवास को अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में उतारा है। यहां बहुत दिनों से लोगों के बीच चर्चाएं काफी आ रही है कि इस बार एम आई एम भी एक मारवाड़ी कैंडिडेट प्रवीण नवंदर को चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में उतारने की तैयारी कर रही है (अब इन चर्चाओं में कितनी सत्यता है ये तो भविष्य ही बताएगा), क्योंकि यहां इस विधानसभा क्षेत्र में हार्दिक वल्लभ मुस्लिम भाइयों एवं हिंदी भाषी लोगों का दबदबा ज्यादा है, जो कोई भी पार्टी के प्रत्याशी के लिए निर्णायक मत साबित होता है। एमआईएम पार्टी राजेंद्र नगर में अपना प्रत्याशी मारवाड़ी बनाएगी या नहीं इसके लिए तो कुछ भी कहा नहीं जा सकता है लेकिन यहां के लोगों का मानना है कि अगर राजेंद्र नगर में एमआईएम पार्टी एक मारवाड़ी कैंडिडेट को प्रत्याशी के रूप में यदि उतारती है तो यहां के चुनावी समीकरणों में काफी हलचल हो जाएगी l