राजस्थान में सीकर के सौम्यप्रताप सिंह 67वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में टॉप फाईव में शामिल
जयपुर, राजस्थान, 3 नवंबर ,2023 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के सीकर जिला और संभाग मुख्यालय शहर सीकर की ब्राइट स्कूल के प्रॉमिसिंग छात्र सौम्यप्रताप सिंह शेखावत मूल वाशी पालवास द्वारा राजस्थान के नागौर में आयोजित अण्डर 17, 67वीं राज्य स्तरीय ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टाँप फाईव में चुने जाने की फीट अर्थात बड़ी उपलब्धि पूर्ण खबर है।
सीकर के युवा सेवाभावी आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और सीकर में श्री लक्ष्मी महायज्ञ में ,सीकर के ही भामाशाह महान दान दाता सेठ चतुर्भुज कुमावत के साथ, महान योगदान करने वाले एडवोकेट हनुमान सिंह शेखावत के व्हाट्स एप प्रेस नोट मुताबिक
सीकर संभाग कोच पीटीआई सुभाष स्वामी, धर्मपाल और बाबूलाल कुड़ी ने बताया कि राज्य स्तरीय 10मीटर ओपन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नागौर जिले के परबतसर कस्बे में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 15 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सीकर के ब्राईट स्कूल के छात्र सौम्यप्रताप सिंह ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे हुए विभिन्न राउंड के बाद अंतिम परिणाम में छात्र सौम्यप्रताप सिंह टाँप फाईव में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इससे पहले जिला स्तर पर आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सौम्यप्रताप ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया था। सौम्यप्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार, अपने दादा पूर्व शिक्षक रामेश्वर सिंह शेखावत , गुरुजनों और शूटिंग कोच दीपेंद्र सिंह शेखावत को दिया जो सदेव प्रेरित करते रहते हैं। सौम्यप्रताप अधिवक्ता हनुमान सिंह पालवास के पुत्र है। गौरतलब है कि सौम्यप्रताप सिंह का पूर्व में ओपन गेम में स्टेट क्वालीफाई करके प्री नेशनल में भी चयन हुआ है।
संस्था निदेशक मोतीराम नेहरा सहित विद्यालय परिवार और कई सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने सौम्यप्रताप सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया।