मुंगेर। दीवाली में दो दिन शेष है। दीप पर्व के कुछ दिन बाद ही लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। पर्व-त्योहार आते ही जिले में जुए का खेल भी तेजी से शुरू हो गया है। मुंगेर, जमालपुर, धरहरा, खड़गपुर, असरंगज, संग्रामपुर के कई इलाकों में लाखों का खेल चल रहा है। जुआ खेलने में सफेदपोश और पुलिस के नाम पर भी नाल (हिस्सा) काटा जा रहा है।
सबका हिस्सा निर्धारित है। दीवाली से लेकर छठ तक जुए का बाजार अभी गुलजार रहेगा। जीतने तथा ज्यादा पाने की लालसा में गरीब-मजदूर अपने खून पसीने की कमाई तो गंवाते ही हैं, घर के कीमती समानों को दांव पर लगा रहे हैं। क्षेत्र के सफेदपोश व दबंग लोगों का भी कहीं न कहीं इस खेल से जुड़ाव है। इन अड्डों पर जुआ खेलने वालों से बतौर फीस एक मोटी रकम भी वसूली जा रही है।
मैनेज कर बढ़ रहा लाटरी का खेल
लाटरी के खेल में धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं तो जनता कंगाल बन रही है। जिले में 30 से 40 लाख रुपये का खेल हो रहा है। युवा और दूसरे वर्ग के लोग घर की संपत्ति तक दांव पर लगाकर इस खेल में पूरी तरह रम गए हैं।
जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार फाड़ी, वलीपुर, लोको रोड, गेट नंबर छह, स्टेशन मोड़, दौलतपुर चौक, ईस्ट कालोनी एमसीएच मोड़, बड़ी आशिकपुर, बद्दीपाड़ा, मुंगेर जिले के कासिमबाजार, पूरबसराय, वासुदेवपुर, चंदनबाग, लल्लू पोखर, पूरबसराय, शादीपुर, नीलम रोड, कोतवाली के समीप, राजीव गांधी चौक इलाके में खूब खेल रहा है। पूरा खेल मैनेज पर चल रहा है। धंधेबाज शातिराना अंदाज से सबकुछ मैनेज किए है। कई रसूख वालों का हाथ धंधेबाजों पर है।
नेटवर्क कर रहा काम
प्रतिबंधित लाटरी के खेल से कई घरों के युवा शिकार बन रहे हैं। कई अभिभावकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पुलिस चाहकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जमालपुर के कई जगहों पर सुबह से रात तक प्रतिबंधित लाटरियां बेची जा रही है। शहर में लाटरी का धंधा चलाने वालों का नेटवर्क है, जो एक जगह बैठकर इसे संचालित कर रहा है। सुबह से लेकर शाम तक लाटरी खेलने वालों की भीड़ लगी रहती है।
फोन के माध्यम से भी लोगों को नंबर दिए जाते है और हर घंटे उन नंबर पर निकलने वाली राशि लोगों को मिलती है। राशि का भुगतान वहां पर बैठे लाटरी गैंग के एजेंट करते है। जबकि खेल कहां से चलता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। लाटरी खेलने वाले लोग दिन भर में दस-दस हजार रुपये तक की नंबर को खरीद कर इस उम्मीद पर बैठे रहते है, दिन भर में कभी न कभी उनके नंबर पर राशि निकलेगी।
थानाध्यक्षों पर भी हो सकती है कार्रवाई
पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में जुए और अवैध रूप से लाटरी का खेल की सूचना मिलने पर संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर को इस अवैध खेल पूरी तरह बंद कराने का दिशा-निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही है।
एक नवंबर को कासिम बाजार थाना की पुलिस ने विश्वकर्मा मंदिर के समीप से दो व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।। दोनों के पास से नकद व ताश बरामद हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा मंदिर के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे
पांच नवंबर की रात हवेली खड़गपुर पुलिस ने नगर क्षेत्र के सितुहार मुसहरी बहियार में छापेमारी कर दो जुआरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जब पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे तब जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। नकद और ताश बरामद किया गया था।
सात नवंबर की रात कासिम बाजार थाना की पुलिस ने नौलक्खा से जुआ खेलते छह लोगाें को गिरफ्तार किया। सभी के पास से 57.400 रुपये, ताश, सात मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया। सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।