चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सुनवाई हुई। इसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण का एक मुख्य कारण पराली जलाना भी है और ये पराली पंजाब सहित हरियाणा में भी जलाई जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट में पंजाब में सबसे अधिक पराली जलाने की दलील जब सामने रखी गई तो नसीहत दी गई कि क्यों न धान की खेती ही बंद कर दी जाए। इसे लेकर पीठ ने कहा कि पंजाब में गिरता जलस्तर भी एक चिंता का विषय है। इसके लिए एक हल यह भी है कि क्यों न धीरे-धीरे धान की फसल को प्रचलन से बाहर कर दिया जाए।