दिवाली ही नहीं होली में भी देंगे फ्री में गैस सिलेंडर
सीएम योगी ने कहा- 2014 के पहले गैस के सिलेण्डर के लिए लगती थी लंबी लाइन
बोले सीएम- उज्ज्वला के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को जीने की नई राह दिखाई
10 नवंबर, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शुक्रवार को यहां लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान पर योगी सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि होली के अवसर पर मार्च में हमारी सरकार एक बार फिर फ्री में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को हमारी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था। कनेक्शन मिल जाए तो सिलेण्डर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था। गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था। वहीं महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था।
सीएम योगी ने कहा कि 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की किल्लत समाप्त हुई। देखते ही देखते देश के अंदर 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार फ्री में गैस का कनेक्शन मिल पाया। इससे लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी की अलग से सौगात दी है। आज बिना किसी धांधली और चोरी के सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। आधार से लिंक होने के कारण सीधे उनके खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच रहा है।
See also मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ने ग्लोबल पोएट्री चैंपियंस की घोषणा कीबेंगलुरु: दुनिया के सबसे सक्रिय लेखकों के मंच मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ने कल शाम 'बी ए स्टार कविता प्रतियोगिता' के विजेताओं की घोषणा की। इस अवसर पर केरल के डॉ. के. सचिदानंदनसाहित्य अकादमी के अध्यक्ष और रूपा प्रकाशन के प्रबंध भागीदार राजू बर्मन मुख्य अतिथि थे। मोटिवेशनल स्ट्रिप्स के संस्थापक और अध्यक्ष शिजू एच पल्लीथाज़ेथ ने कहा कि प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के कई लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस जाति ने साहित्य के माध्यम से अटूट एकता और वैश्विक एकता पैदा की है।डॉ. के सच्चिदानंदन ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जूरी के चयन के लिए समग्र प्रतियोगिता की गुणवत्ता प्रक्रिया और मोटिवेशनल स्ट्रिप्स के संचालन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्तरीय मैच जीतना आसान नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया में प्रतिस्पर्धा है। राजू बर्मन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के कवियों की भारी भागीदारी को देखने के बाद कविता मजबूत और सदाबहार बनी हुई है।मोटिवेशनल स्ट्रिप्स दुनिया का सबसे मूल्यवान साहित्यिक ऑनलाइन मंच है जिसमें 197 से अधिक देशों के लेखकों की सक्रिय भागीदारी है। इस मंच पर पाठकों और लेखकों के मासिक इंप्रेशन हर महीने 7.5 मिलियन से अधिक होते हैं।बी ए एस प्रतियोगिता की प्रतियोगिता अध्यक्ष, प्रसिद्ध मलेशियाई लेखिका लिलियन वू ने कहा कि उनकी टीम को विजेताओं का फैसला करने में कठिनाई हुई और उन्होंने जूरी टीम को धन्यवाद दिया, जिसमें लेखिका बारबरा एहरेंड्रेउ (यूएसए), लेखिका कोरिना जुंगियातू (रोमानिया), लेखिका एवेलिना मारिया बुगाजस्का जवोर्का डेनमार्क, और लेखिका सोनिया बत्रा (भारत) शामिल थीं।कविता (अंग्रेजी) में प्रियंका बनर्जी (भारत) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि इप्सिता गांगुली (भारत) और मैरी लिन लुईस (यूएसए) ने संयुक्त रूप से दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पोएट्री (अंग्रेजी श्रेणी) में प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेताओं ने ओमान के मस्कट शहर की दो दिवसीय संपूर्ण व्यय-भुगतान यात्रा जीती। यह पुरस्कार कार्यक्रम के प्रायोजक ओमान के अकबर हॉलीडेज, बेस्ट वेस्टर्न होटल्स और स्पीडी एंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान किया गया।विनीत सिंह गल्होत्रा (भारत) ने कविता (अंग्रेजी) में पहला स्थान हासिल किया, जबकि पेरिस मानसा (जाम्बिया) और अर्चना पुष्करन (भारत) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।पास्क्वेले कुसानो (इटली) ने कविता में पहला स्थान और अन्य भाषाओं की कविता में तीसरा स्थान हासिल किया। हीरा मेहता (भारत) ने कविता में प्रथम पुरस्कार और अन्य भाषाओं की कविता में तीसरा पुरस्कार जीता। ग्रेसिएला नोमी विलावरडे (अर्जेंटीना) ने अन्य भाषाओं में बाथ श्रेणियों में दूसरा स्थान बरकरार रखा।मुख्य अतिथि राजू बर्मन ने कविता प्रस्तुति वर्ग में कोलकाता शहर के कवियों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 'बी ए स्टार कॉम्पिटिशन अवार्ड्स' के समग्र कार्यक्रम का प्रबंधन श्रीकला पी विजयन, प्रमुख, मीडिया समन्वय, लॉजिस्टिक्स, मोटिवेशनल स्ट्रिप्स द्वारा किया गया था। उन्होंने इस आयोजन को दुनिया भर में बड़ी सफलता बनाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि के सच्चिदानंदन ने मोटिवेशनल स्ट्रिप्स ग्लोबल एडमिनिस्ट्रेशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह दुनिया के सबसे सक्रिय लेखक मंच के रूप में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है।
सीएम योगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को एलपीजी के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है। सही मायने में उन्होंने लोगों को जीने की एक नई राह दिखाई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद आज के समय में केरोसिन, कोयला और लकड़ी से भी सबसे सस्ता ईंधन एलपीजी है।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक तौर पर दी। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, एमएलसी मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, भारत सरकार की तीन कंपनियों इंडिया ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Post Views: 131