नई दिल्ली। दीपावली व छठ पूजा के बाद भी पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसे ध्यान में रखकर छठ के बाद भी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। आजमगढ़ के लिए दीपावली से एक दिन पहले और छठ पूजा व उसके बाद पटना के लिए दो विशेष ट्रेनें चलेंगी।
तीनों ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगेंगे।
पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ त्योहार विशेष (04038/04037) पुरानी दिल्ली से आजमगढ़ के लिए 11 नवंबर को शाम 07.10 बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी।
वापसी में 12 को आजमगढ़ से दोपहर 12.30 बजे यह ट्रेन चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी तथा शाहगंज स्टेशनों पर होगा।
नई दिल्ली-पटना विशेष (02250/02249) विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 19 व 21 नवंबर को शाम 07.10 बजे और वापसी में पटना से 20 व 22 नवंबर को सुबह नौ बजे चलेगी। मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट गतिशक्ति विशेष (02246/02247)- नई दिल्ली से 18 व 19 नवंबर को रात्रि 11.45 बजे और वापसी में 19 व 20 नवंबर को पटना से शाम सात बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी। थर्ड एसी इकोनामी कोच वाली ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी विशेष (04028/04027):- विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 15, 18, 21, 24 व 27 नवंबर को मध्यरात्रि एक बजे और वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 16, 19, 22, 25 व 28 को तड़के ढाई बजे प्रस्थान करेगी। शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, पनियहवा, नरकटियागंज, बेतिया तथा सगौली स्टेशनों पर रुकेगी। समाप्त, संतोष कुमार सिंह