नई दिल्ली। टाइगर 3 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है, जिसका असर थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ पर भी साफ देखने को मिला। इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी चल रही थी।
लगभग 23 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर एक्शन ड्रामा फिल्म का ही राज था, लेकिन जैसे ही सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, वैसे ही लियो का सांस लेना मुश्किल हो गया।
हिंदी में तो फिल्म पहले ही दम तोड़ रही थी, लेकिन तमिल भाषा में भी लोकेश कनगराज की फिल्म के लिए पाई-पाई कमाना मुश्किल हो रहा है।
लियो का 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
थलापति विजय और संजय दत्त स्टारर ‘लियो’ की भले ही समय के साथ अन्य भाषाओं में कमाई कम हो गयी हो, लेकिन तमिल भाषा में तो ये फिल्म लगातार 23 दिनों तक हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही थी। तृषा कृष्णन-विजय की फिल्म ने 25 वें दिन हिंदी भाषा में जहां 4 लाख का बिजनेस किया, तो वहीं तमिल भाषा में फिल्म की 22 दिनों तक 1.17 करोड़ के करीब कमाई करने वाली इस मूवी ने 25वें दिन सिर्फ 67 लाख का कारोबार किया।
इसके अलावा तेलुगु में भी फिल्म महज 3 लाख ही कमा पाई है और कन्नड़ भाषा में तो ‘लियो’ की कमाई पहले ही थम चुकी है। हिंदी भाषा में थलापति विजय- संजय दत्त की फिल्म ने टोटल 26.49 करोड़ का कलेक्शन किया है।
लियो बॉक्स ऑफिस 25 डेज कलेक्शन-
लियो इंडिया नेट कलेक्शन337.39 करोड़ रुपएलियो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 397.36 करोड़ रुपएलियो वर्ल्डवाइड कलेक्शन600.36 करोड़ रुपए लियो ओवरसीज कलेक्शन 397.39 करोड़ रुपएलियो तमिल भाषा टोटल कमाई 268.34 करोड़ रुपए
तमिल में 300 करोड़ रुपए कमाने से चूकी ‘लियो’
थलापति विजय और संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’ सबसे तेज रफ्तार से तमिल बॉक्स ऑफिस पर भाग रही थी। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन इंडिया में 337.69 करोड़ नेट पहुंचा है, जिसमें से 268.34 करोड़ का कलेक्शन एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने सिर्फ तमिल भाषा से किया है।
लियो ने इंडिया में ग्रॉस अब तक 397 करोड़ और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ कमा लिए है। हालांकि, टाइगर 3 के आने से बॉक्स ऑफिस पर लियो की हालत बेहद खस्ता हो गयी है। इस फिल्म पर जिस तरह का गहरा असर पड़ा है, उसे देखते हुए यही लगता है कि लियो के लिए 600 करोड़ कमाना भी मुश्किल है।