चुनाव नजदीक आते ही मामा को याद आई लाडली बहना, भांजे भांजियों का भी भविष्य चौपट!*
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, 20 वर्षों की सरकार में इन्होंने इतना विकास किया है कि आज गली मोहल्लों में विरोध एवं प्रचार प्रसार में कार्यकर्ताओं के छूट रहे पसीने। सरकार के दो दिन वाली जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाने में लगे भाजपा प्रत्याशी, 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है मध्य प्रदेश में लेकिन लाडली बहना का याद तब आया जब मामा की कुर्सी डगमगाने लगी, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी ने आनन फानन में फ्री में पैसे देने वाली योजना चलाया ताकि वोट के लिए आम जनता को गुमराह किया जा सके। अब देखना यह है कि फ्री की रेवड़ी वाली योजना पर मध्यप्रदेश की जनता मामा को मौका देती है या फिर सरकार बदलती है। स्पष्ट 3 दिसंबर को होगा।
*भाजपा सरकार ने शिक्षा पर नहीं दिया जोर, हमेशा बच्चों को कमजोर बनाया*
मध्य प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है शिक्षा पर ईन्होंने जोर नहीं दिया है, बच्चों को मानसिक कमजोर बनाया गया, आठवीं क्लास के छात्र-छात्राएं पुस्तक ना चला पाए तो आप क्या सोचते हैं, आखिर ये बच्चे कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक की सफर कैसे की भाजपा सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। बच्चों को हर तरह से तोड़ मरोड़ कर मानसिक कमजोर बनाया गया बीना कॉपी लिखे बच्चों को पास कर दिया गया। दसवीं और बारहवीं के बच्चों को रुक जाना नहीं जैसे योजना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं इस देश के भविष्य के साथ भद्दा मजाक। शिक्षा के ऐसे इन योजनाओं से देश का विकास नहीं विनाश होना तय है। आज के जमाने में ज्यादातर युवाओं के पास डिग्री तो है लेकिन नॉलेज नहीं है ऐसे में किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में क्वालिफाइड करना आसान नहीं होता।