आगरा। आगरा में सिकंदरा आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 में सोमवार सुबह डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के प्रथम तल पर व्यापारी और उनका परिवार सुबह टहलने निकले राहगीर के सूचना देने पर समय रहते सकुशल बाहर निकल आया।
वहीं, शमसाबाद में गांधी चौराहे पर रविवार रात माडल शाप लपटों में घिर गई।दमकल ने आग को काबू किया, तब तक दुकान में रखी 18 लाख रुपये की शराब जल चुकी थी। दीपावाली पर कहीं आतिशबाजी की चिंगारी तो किसी जगह शार्ट सर्किट से दुकानों और गोदाम समेत 10 स्थानों पर आग लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रविवार रात से सोमवार सुबह तक दौड़ती रहीं।
डेली नीड्स की दुकान है
मूलरूप से आलमगंज लोहामंडी के रहने वाले मनीष गुप्ता की आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 घर में ही डेली नीडस की दुकान है। प्रथम तल पर वह परिवार समेत रहते हैं। सोमवार सुबह करीब पांच बजे कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति टहलने निकले थे। उन्होंने के अंदर से लपटें निकलती देखीं ताे इसकी जानकारी मनीष गुप्ता को फोन करके दी। वह परिवार समेत प्रथम पर सो रहे थे।
दुकान में आग से मची खलबली
परिवार समय रहते बाहर निकल आया। दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग से आसपास की अन्य दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे प्रयास के बाद आग को बुझाया। आग शार्ट सर्किट या अतिशबाजी की चिंगारी से लगने की आशंका है।
शिवा मॉडल शाप में लगी आग
वहीं, रविवार रात 10:30 बजे शममसाबाद में गांधी नगर चौराहे पर स्थित शिवा माडल शाप में आग लग गई। रात करीब 10 बजे मॉडल शाप के सेल्समैन मुकेश और थान सिंह दुकान को बंद कर घर चले गए थे। कुछ ही देर बाद दुकान के अंदर आग लग गई।लपटें देख आसपास के दुकानदारों तथा राहगीरों ने घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष अनिल शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती गई।
फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक दुकान में रखी लाखों रुपए की शराब तथा फ्रिज, अन्य सामान जलकर राख हो गया। दुकान संचालक हेमेंद्र ने बताया रात के समय सेल्समेन मुकेश और थान सिंह दुकान बंद करके गए थे। उसके बाद शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। दुकान में करीब 18 लाख रुपए की शराब थी। करीब रात 11 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी।
जूता कारखाने के गोदाम में जलते दीपक से लगी आग
हरीपर्वत के वजीरपुरा में रविवार रात जूता कारखाने के गोदाम जलता दीपक छोड़कर जाने से आग लग गई। घटना रात करीब नौ बजे की है। वजीरपुरा निवासी मनीष का घर में ही जूता कारखाना और गोदाम है। मनीष शाम को पूजा के बाद जलता हुआ दीपक गोदाम में रख कर गए थे।
इससे वहां रखी कतरन ने आग पकड़ ली। मौके पर पहुंची दो दमकल ने आग को पौन घंटे में काबू कर लिया।वहीं, रात 10 बजे न्यू आगरा के नगला पदी में आतिशबाजी की चिंगारी से भूसे की टाल में आग लग गई। इसे दमकल ने समय रहते काबू कर लिया।