पटना। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलित अपमान के मुद्दे को सार्वजनिक मंच से उठाने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा भरे सदन में भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए अभद्र टिप्पणी की गई। इसको पीएम ने गंभीरता से लिया और सार्वजनिक मंच से इस कृत्य की आलोचना की।
मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को करीब से देखा है, इसलिए एक गरीब के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा उन्होंने सार्वजनिक मंच से उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने इस मुद्दे को उठाकर यह बता दिया है कि देश में दलितों के हितैषी वही हैं। दलितों पर अत्याचार करने वाले व्यक्ति के समर्थन में वह चुप नहीं रह सकते। इसके लिए हम प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद देते हैं।
आज आंबेडकर स्मारक के पास मौन प्रदर्शन में शामिल होंगे मांझी
जीतन राम मांझी मंगलवार को पटना हाई कोर्ट के पास आंबेडकर स्मारक पर होने वाले मौन प्रदर्शन में शामिल होंगे। मांझी ने सोमवार को एक्स हैंडल पर लिखा – मेरे अपमान के जरिए दलित समाज को जलील करने वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ 14 नवंबर को सुबह 11:30 बजे आंबेडकर स्मारक पर मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपस्थित रहूंगा।