चंडीगढ़। अब शहर से सीधा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी एचवीएसी (हिटिंग वेटिलेशन एंड एयर कडिशन) बसें चलने लग जाएगी। मंगलवार से यह सुविधा शुरू हो रही है। इससे पहले शहर से सीटीयू की दिल्ली बस स्टैंड के लिए बस सर्विस है लेकिन लोगों की मांग पर अब दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सीधा बस सर्विस शुरू कर दी गई है।
बस में सफर के लिए देना होगा 485 रुपये किराया
जिसका किराया 485 रुपये तय किया गया है। सीटीयू के महाप्रबंधक सतिंदर दहिया का कहना है कि अभी चार बस चलाई गई है जो कि सीधा एयरपोर्ट जाएगी।इससे पहले सीटीयू बस में सफर करने वाले पहले दिल्ली बस स्टैंड जाते थे। उसके बाद फिर अगली बस या मेट्रो से एयरपोर्ट जाते थे।
देश के कई राज्यों के लिए सीटीयू की चल रही बसें
दिल्ली के लिए पहले से 18 बसें चल रही है।सीटीयू के अनुसार जो मंगलवार से एयरपोर्ट के लिए सीधा बसें चलेगी। वह सुबह 4.50 बजे, 6 बजे, तीन बजे और शाम चार बजे चलेगी। मालूम हो कि इस समय देश के कई राज्यों के शहरों के लिए सीटीयू की बसें चल रही है। बसों से सीटीयू की कमाई भी लगातार बढ़ रही है।
बसों में मिलेगी ये तमाम सुविधाएं
सीटीयू के अनुसार अभी चार बसें एयरपोर्ट के लिए चलाई गई है। अगले दिनों मांग बढ़ने पर और बसों को भी शुरू किया जाएगा। यह सभी एसी बसें हैं। एसी के साथ, मोबाइल लैपटाप चार्जिंग प्वाइंट, एसी वेंट, रीडिंग लाइट और पेनिक बटन जैसी बहुत सी सुविधाएं हैं। इन नई बसों के आने से सीटीयू की कमाई भी बढ़ेगी।
एक साथ बैठ सकेंगे 52 सवारी
इनमें एसी से लेकर मोबाइल लैपटाप चार्जिंग जैसी सुविधा रहती है।इन बसों का किराया सुपर लग्जरी बसों के मुकबाले काफी कम है।जबकि सुविधाएं साधारण बसों के मुकाबले ज्यादा हैं। हर बस में 52 सवारियों के बैठने की क्षमता है। इस साल इससे पहले 20 नई बसों को शुरू किया गया है।
जो कि वृंदावन, ऋषिकेश, कोटद्वार, आगरा, कटरा, काठगोदाम सहित कई दूसरे राज्यों के शहर के लिए चल रही है। सीटीयू के पास अब बसों की कुल संख्या 330 हो गई है। 330 बसों में से 158 बसें (99 एचवीएसी बसें और 59 साधारण बसें) विभिन्न अंतर्राज्यीय रूटों पर चल रही हैं।
सीटीयू की ओर से जल्द ही 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाने की योजना है।पहले से जो दिल्ली बस स्टैंड के लिए एचवीएसी बसें चल रही है उनका किराया 425 रुपये हैं।