जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच लाल डायरी एक बार फिर मुश्किल पैदा करने वाली है। अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मंगलवार को चार पन्ने जारी किए हैं। इन पन्नों में गहलोत के विश्वस्त राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने लिखा है कि किस तरह से सरकार बचाने के लिए विधायकों को खानों का आवंटन और जिन विधायकों की खान पर्यावरण की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बंद थी। उन्हें अधिकारियों पर दबाव बनाकर शुरू करवाने का प्रयास किया गया।
राठौड़ ने लिखा है कि सीएम के पुत्र वैभव गहलोत ने उन्हे फोन पर बताया कि अब पापा की सरकार फिर वापस नहीं बनेगी। कांग्रेस बुरी तरह हारेगी। वैभव ने कहा, पापा (सीएम) ऐसे अधिकारियों से घिरे हुए हैं, जिनके कारण उन्हें राजनीतिक व्यक्ति बुरा लगने लगता है।
गुढ़ा का दावा है कि डायरी में वैभव की सवाईमाधोपुर में होटल होने की बात भी लिखी है। सवाईमाधोपुर में वैभव की इच्छा के अनुसार फैसले नहीं होने और क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार की मर्जी से काम होने की बात लिखी गई है। राठौड़ ने लिखा है कि वैभव ने उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर नाराजगी जताई। इस पर राठौड़ ने यह व्हाट्सऐप संदेश सीएम के विशेषाधिकारी शशिकांत को भेजकर वैभव को राजी करने के लिए कहा है।
पायलट खेमे के विधायकों और अधिकारियों का डायरी में उल्लेख
गुढ़ा द्वारा जारी किए गए पन्नों में पायलट खेमे के विधायक पी.आर.मीणा सहित तीन अन्य मीणा विधायकों की राठौड़ से मुलाकात और उनके खनन पट्टों से जुड़े मामलों के निपटारे को लेकर प्रयास करने की बात कही गई है। पी.आर.मीणा को खान के आवंटन का भी जिक्र किया गया है।
लिखा है कि खान विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा समझाइश के बावजूद मीणा की खान को चालू करवाने पर सहमत नहीं हुए। इस पर राठौड़ ने सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप राकां को फोन किया। राठौड़ ने लिखा कि मैने इस खान को चालू करवाने के लिए वन विभाग के मुखिया अरिंदम तोमर से बात की।खान चालू करवाने को लेकर कुंजीलाल, तोमर और तत्कालीन खान निदेशक गौरव गोयल के बीच काफी बहस हुई।
भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,लाल डायरी से कुछ काले कारनामों के पन्ने नये सामने आए हैं। नये पन्नों में साफ लिखा है कि कैसे अधिकारियों पर दबाव बनाकर खनन पट्टों का आवंटन किया गया। राजस्थान में बड़ा खान घोटाला हुआ है। कांग्रेस सबसे बड़ी भ्रष्ट सरकार है।
क्या है लाल डायरी का मामला?
गुढ़ा ने कानून-व्यवस्था पर विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरा था, जिसके कारण गहलोत ने उन्हे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। बर्खास्तगी के दूसरे दिन गुढ़ा हाथ में लाल रंग की एक डायरी लेकर पहुंचे थे। इस मुद्दे पर हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मियों व कांग्रेस के विधायकों ने कुछ पन्ने गुढ़ा के हाथ से छीन लिए थे। गुढ़ा का कहना है कि यह डायरी राठौड़ की है। राठौड़ नियमित तौर पर डायरी लिखते थे। गुढ़ा का कहना है कि राठौड़ घर से लाल डायरी वे सीएम के कहने से उस समय छिपा कर लाए थे जब उनके यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था।