लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने में हो रहे विलंब के बीच एनडीए के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद निर्णय लेंगे कि उन्हें किसके साथ रहना है।
ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप होते हैं। उनमें से मैं भी एक हूं। कौन कब कहां पलट जाएगा पता नहीं। कोई भी पार्टी दूध की धुली नहीं है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। इस बयान को दबाव बनाने की रणनीति भी माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ताकतवर को सभी सलाम करते हैं।
अखिलेश और डिंपल पर भी बोला हमला
राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर भी हमला बोला। कहा कि अखिलेश ने पहले बयान दिया था कि उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा पर बाद में डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में उतार दिया। अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि वे एनडीए गठबंधन में लगातार इस रिपोर्ट को लागू करने की मांग भाजपा से कर रहे हैं।