अमरोहा। मामूली बात पर हुए विवाद में दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट में महिला सहित चार घायल हो गए। पुलिस को भी लोगों ने दौड़ा लिया। दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद सहित 40 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है।
सोमवार देर रात बाइक को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर पहले तो कहासुनी हुई। कुछ ही देर में नांदनौर माफी व बरखेड़ा के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले।
एक पक्ष से दिनेश, सौरभ व चंद्रशेखर तो दूसरे पक्ष से प्रेमवती घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोग गुस्सा हो गए। इसके बाद पुलिस को भी दौड़ा लिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई।
दारोगा रवि कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व बलवा सहित कई धारा में दुष्यंत, बबलू, चंद्रप्रकाश, राकेश, प्रेमवती, चंद्रशेखर, दिनेश, मनीष, सौरभ, रेखा आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मंगलवार को महेश, सौरभ और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता कर सरकारी काम में बाधा डाली है।
रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव
अमरोहा। रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। हालात पर नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर भी दोनों पक्षों के लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।
सैदनगली थाना क्षेत्र के नूरपुर खुर्द गांव में लेनदेन को लेकर दीपक प्रधान और गजराज सिंह पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी दोनों पक्ष न केवल आपस में मारपीट व पथराव करते रहे बल्कि, पुलिस टीम पर भी पथराव किया और मारपीट करने पर उतारू हो गए।
पुलिस ने आड़ लेकर अपनी जान बचाई। बकौल पुलिस आरोपित लाठी डंडे चलाने के साथ ही पथराव व फायरिंग भी कर रहे थे। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर मारपीट करने तथा पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।