बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव विवादों में बने हुए हैं. उनका नाम सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी मामले में सामने आया है. पुलिस ने इस केस में एल्विश से पूछताछ भी की है. यूट्यूबर ने पूछताछ में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लिया था. रोजाना मामले में नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब पुलिस को सांप जहर केस में बड़ा सबूत मिला है.
आरोपी राहुल की डायरी जब्त
नोएडा सांप बरामद केस में बड़ा खुलासा हुआ है. नोएडा पुलिस को इस केस के मुख्य आरोपी राहुल की डायरी मिली है. इसमें कई राज छिपे हैं. राहुल की डायरी में कई पार्टी आयोजकों के नाम दर्ज हैं. नोएडा पुलिस की 2 टीम सिर्फआरोपी राहुल की डायरी की जांच कर रही है. एक टीम डायरी में दर्ज नामों से संपर्क कर रही है. तो दूसरी टीम डायरी में मौजूद जगहों पर जाकर सबूत इकट्ठा कर रही है.
राहुल की डायरी से होंगे बड़े खुलासे
सूत्रों के मुताबिक, डायरी में कई लोगों के नामों का जिक्र है. इसमें गुरुग्राम में हुई पार्टी का भी जिक्र है. पुलिस पता लगा रही है कि पार्टी में क्या कुछ होता था. पुलिस पार्टी के वीडियो की तलाश में जुटी है. डायरी के मुताबिक, आरोपी राहुल ने किसी तीसरे के जरिए एल्विश यादव से संपर्क किया था. कौन थी वो तीसरी कड़ी, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. राहुल और एल्विश के बीच क्या बातचीत होती थी, पुलिस इसका भी पता लगा रही है.
मालूम हो, सपेरा राहुल इस केस का मुख्य आरोपी है. राहुल ही वो शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी. इसमें राहुल ने एल्विश यादव को जानने की बात कबूली थी. खबरें हैं पुलिस जल्द सपेरे राहुल और एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.
क्या है पूरा मामला?
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक रेड के दौरान सांप और उनका जहर बरामद किया गया था. पुलिस को सपेरे राहुल के पास 20ml जहर मिला था. इसके बाद रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश का नाम भी सामने आया है. एल्विश पर गैर-कानूनी रूप से सांपों के जहर की तस्करी करने और रेव पार्टी अरेंज करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी पुलिस कस्टडी में हैं.
एल्विश ने खुद को बताया है निर्दोष
सांप जहर केस सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई में खुद को बेकसूर बताया था. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा था- मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है. मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें.
”मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है. ”