रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के वीर सपूत बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू जाकर उन्हें नमन करेंगे। वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आकर उन्हें नमन करने वाले देश के पहले पीएम हैं। पीएम यहां से देशभर से विलुप्तप्राय श्रेणी के जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24,000 करोड़ रुपये की विशेष योजना की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15वीं किस्त करेंगे जारी
इसके साथ ही यहां से पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से घूमने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा उलिहातू से ही शुरू होगी। प्रधानमंत्री उलिहातू से ही प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 18000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे।
इसके अलावा झारखंड के लिए लगभग 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास भी करेंगे और कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बुधवार को उलिहातू में प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने के साथ ही उनके वंशजों से मुलाकात करेंगे।
रांची एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
जनजातीय गौरव दिवस के लिए रांची से खूंटी तक आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पीएम मंगलवार रात ही रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से रोड शो की शक्ल में पीएम का काफिला राजभवन पहुंचा, जहां वह रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे।
एयरपोर्ट से राजभवन तक जगह-जगह सड़क किनारे भाजपा नेताओं ने पीएम का नारेबाजी के साथ स्वागत किया। पीएम ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर पिछले तीन वर्षों से पूरा देश बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाता है। पिछले वर्ष इस मौके पर बिरसा मुंडा को नमन करने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उलिहातू पहुंची थीं। झारखंड के लिए यह दिन दोहरे गौरव से भरा है, क्योंकि इसी दिन राज्य का स्थापना दिवस भी है।