जनपद में मनरेगा योजना के हो रहे कामों में फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला जोरों पर।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।
औरैया। भारत सरकार के द्वारा जो मनरेगा योजना चलाई जा रही है इस योजना का मकसद है कि जो भी सरकारी कार्य कराया जायेगा वह कार्य इस योजना के तहत ही होगा इसमें गरीब तबके मजदूर के मनरेगा जाब कार्ड बनायें जाते हैं और फिर बैंकों में सीधे रूपया जाता है तथा हाजिरी प्रधान एवं रोजगार सेवकों के द्वारा लगाई जाती है इसमें ब्लाक लेवल पर इसका जेई होता है जो हाजिरी का मस्टर रोल रोजगार सेवकों के द्वारा भरा जाता है उसे पास करता है तभी रूपया पड़ता है लेकिन इसमें अगर पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम होता है तो अगर दस लेवर लगाईं गई है तो बीस और तीस लेवर दिखाई जाती है क्योंकि फर्जी हाजिरी लगाने वाले मजदूरों को सेट कर लिया जाता है कि तुम्हें भी बिना काम करें आधा आधा बांट लिया जायेगा।जनपद की क्षेत्र पंचायत बिधूना में इस समय यह फर्जी वाड़ा जोरदारी से चल रहा है जिसके सबूत भी है।उन पंचायतों को लिखेंगे नहीं ज़रूरत पड़ने पर आला-अधिकारियों को इसके सबूत भी उपलब्ध करा दिए जायेंगे।