म्यांमार में संकट के बीच वहां से 29 और सैनिक भागकर भारत के मिजोरम आ गए हैं. बता दें कि पीपल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के हमले के बाद पहले भी म्यांमार की सेना के 40 सैन्य अफसर और जवान मिजोरम में दाखिल हो गए थे. बाद में उनको भारत ने म्यांमार की सेना को सौंपा था.
पीडीएफ ने चिन राज्य के रिहखावदार और खावमावी में दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद सैनिकों ने चंफाई जिले के ज़ोखावथर में मिजोरम पुलिस से संपर्क किया था.
इसकी जानकारी देते हुए लालबियाकथंगा खियांग्ते (IGP) ने बताया कि म्यांमार के 29 और सैनिक मिजोरम के चम्फाई जिले पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस और असम राइफल्स को संपर्क किया था. अब इन लोगों को भी म्यांमार वापस भेजा जाएगा.
भारत ने गुरुवार को ही म्यांमार और जुंटा विरोधी समूह के बीच युद्ध विराम करने की गुजारिश की थी. बता दें कि म्यांमार में फरवरी 2021 में मिलिट्री ने तख्तापलट किया था. इसके बाद से लोकतंत्र की बहाली के लिए वहां प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में बीते कुछ दिनों में भी प्रदर्शन हुए हैं. फिलहाल वहां की सेना प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए एयरस्ट्राइक भी कर रही है. इसी के बाद और लोग भागकर मिजोरम आए.
बता दें कि पड़ोसी देश म्यांमार के साथ भारत का 1640 किलोमीटर लंबा बॉर्डर लगता है. नगालैंड, मणिपुर जैसे नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से इसकी सीमा लगती है. फरवरी 2021 से अब तक म्यांमार के 31 हजार लोग मिजोरम में शरण ले चुके हैं.