छठ पूजा पर विश्राम घाट पर पक्षी और मछलियों को दान खिलाया
मथुरा।आज दिनांक 17/11/23 को शाम पांच बजे ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज और मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार सोनी उर्फ कृष्णा सोनी के साथ विश्राम घाट पर पहुंचे और वह पक्षियों को दाना चुगाया तथा श्री जमुना माता में रहने वाली छोटी मछलियों को दाना डाला।आज छठ पर्व पर संत समाज में रहने वाले संत धर्म दास महाराज ने कहा कि जीव जन्तु का ध्यान रखना चाहिए। तथा इस गोलोक पर सभी जीव जन्तुओं का बराबर का हिस्सा है केवल मनुष्य ऐसा है जो सब कुछ अपना समझता है उस लगता है कि जो कार्य कर रहा हूं वो मेरे बल से हो रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि जिस भगवान ने हम सभी लोगों व जीव जन्तुओं को इस गोलोक पर भेजा है तथा हम सभी का खानें पीने की व्यवस्था करता है हम सभी लोगों के मन में एक सवाल आता है कि मनुष्य जीवन हमें केवल खानें पीने के लिए नहीं मिला है इस जीवन का उद्धार करने के लिए मिला है । लेकिन सच्चाई यह है कि आज का मनुष्य केवल स्वार्थी हो गया है जो भगवान के मंदिर में भी अपने स्वार्थ के लिए जाता है। भगवान का भजन भी केवल स्वार्थ के जपता है।इस गोलोक पर 10% मनुष्य ऐसे हैं जो निस्वार्थ भाव से भगवान की भक्ति और भजन करते हैं जिसमें संत समाज और सर्व समाज है। संत समाज की महिमा तो अपरम्पार है इतिहास गवाह है कि संत समाज के ज्ञान से सर्व समाज का उद्धार हुआ है। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के संस्थापक महंत चंदन दास महाराज के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज केवल भगवान के भरोसे ही चल रहे हैं क्योंकि ना तो किसी धन की जरूरत है और नहीं की यस की जरूरत
श्री जमुना माता के दर्शन करने संत धर्म दास महाराज ने ऐसे लोगों से भी मुलाकात हुई जो श्री जमुना महारानी को गंदगी फैलने में लगे हैं। सरकारी अधिकारी और जमुना मिशन के कार्यकर्ताओं की बड़ी लपवाई सामने आई ।
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत में जुड़ने के लिए आधार कार्ड, एक फोटो सदस्यता लें। भारत देश के दानी दाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर -9568576382 पर फोन पे चल रहा है दान कर सकते हैं। जुड़ने के लिए आधार कार्ड, एक फोटो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर भेजे