पुलिस के सामने अस्पताल में पत्रकार को पीटा
विजय यादव एवं स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मोबाइल लूटने की भी की गई कोशिश
आगरा योगी सरकार के सख्त आदेश हैं कि पत्रकारों के साथ अभद्रता नहीं की जाएगी लेकिन दबंग लोग हर रोज पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं इन दबंगों के आगे पुलिस भी नतमस्तक होती दिखाई देती है एतमादटोला क्षेत्र में अस्पताल के अंदर कवरेज करने गए पत्रकारों को पुलिस के सामने डॉक्टर द्वारा पीटा गया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया लेकिन केवल मारपीट मामला थाना एत्मादोला के ए एस हॉस्पिटल का है यहां एक नवजात शिशु को समिति को देने के लिए कवरेज करने को लेकर पत्रकारों को बुलाया गया था इस समय पत्रकारों के साथ पुलिस भी मौजूद थी पुलिस के सामने अस्पताल डॉक्टर विजय यादव पत्रकारों को आईसीयू रूम में लेकर गया वहीं पर पत्रकारों के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया और कैमरे मोबाइल लूटने का प्रयास किया जिसका विरोध पत्रकारों ने किया तो अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर ने मारपीट करते हुए बाहर खींच ले गए पूरी घटना कि जब अन्य मीडिया कर्मियों की जानकारी हुई तो पीड़ित के साथ थाने पर तहरीर देने पहुंचे रात्रि में जब थाना अध्यक्ष एतमाद टोला से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे जानकारी नहीं है मुकदमा के बारे में जिन पत्रकारों के साथ घटना हुई है उनसे ही जानकारी कर लो वही बता देंगे इससे साफ हो जाता है कि दबंग डॉक्टर के खिलाफ पुलिस भी मुकदमा नहीं लिखना चाहती थी लेकिन रात्रि में डॉक्टर विजय यादव और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन मारपीट में जब के मोबाइल लूटने का भी प्रयास किया तो अन्य धाराएं क्यों नहीं बढ़ाई गई क्योंकि पिछले दिनों एक कुंती के करण पैदा हुआ था उसे अस्पताल में छोड़कर उसकी मां चली गई थी उसे बेचने की तैयारी चल रही थी तभी सुर्खियों में मामला आने के बाद नवजात शिशु की सौदेबाजी नहीं हो सकी इस बात से नाराज अस्पताल संचालक ने नवजात शिशु को एक समिति को सौंपने की कवरेज के लिए मीडिया को बुलाया और फिर पत्रकारों के साथ मारपीट की गई अब देखना होगा कि दबंग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होती है या फिर नहीं यमुना पार के अस्पताल के नाम पर कसाई खाने चला रहे हैं हर रोज इन अस्पतालों में कोई न कोई मामला सामने आता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें बंद कर बैठ जाता है जब मामला सुर्खियों में आता है उसके बाद कार्रवाई होती है पत्रकार राघवेंद्र गहलोत ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है अब देखना होगा कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल कार्रवाई होगी या नहीं