गया। गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में मुद्दाचक गांव निवासी सद्दाम खान को जेसीबी चलाने के लिए शेखपुरा बुलाया गया, जहां उसका हथियार के बल पर अपहरण कर अपने कब्जा में रखा। इसकी प्राथमिकी उसके भाई ने टनकुप्पा थाना में दर्ज कराई।
अपहरण की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया।टीम ने तकनीकी मदद से त्वरित करते हुए अपहृत युवक को शेखपुरा से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही अपहरण मामले में दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
रविवार को प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इसका पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया है।
इस मामले में शेखपुरा जिला शोखोपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी रूस्तम कुमार एवं रवि कुमार रविभूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन दोनों को गिरफ्तार कर टनकुप्पा लाया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सात लाख रुपये फिरौती की थी मांग
एसएसपी ने बताया कि सद्दाम को शेखपुरा जिला से मोबाइल पर फोन आया जेसीबी से मिट्टी कटाव कराने के लिए बुलाया गया था। वहां पर पहुंचने पर उसे बंधक बना लिया गया। एक चिमनी भट्ठा के एक कमरा में रखा गया।
एसएसपी ने बताया कि अपहृत के मोबाइल से उसके स्वजनों से सात लाख रुपये की फिरौती की मांग किया गया। मांग पूरा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे स्वजन घबरा गए। कुछ समय बाद अपहरणकर्ताओं ने अपने मोबाइल से अपहृत स्वजनों से फिरौती की राशि घटा कर तीन लाख रुपये की मांग की।
तब अपहृत के भाई ने स्थानीय थाना को सूचना दी। उसी समय एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें विशेष टीम का नेतृत्व वजीरगंज कैंप डीएसपी सतीश कुमार, टनकुप्पा थानाध्यक्ष एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारी को शामिल किया गया।
मोबाइल लोकेशन से पहुंचा शातिर के पास
एसएसपी ने बताया कि अपहृत और अपहरणकर्ता के फोन कॉल के आधार पर टीम शेखपुरा जिला पहुंची। टीम ने इस कांड के अप्राथमिकी आराेपित रूस्तम कुमार को मोहब्बतपुर थाना शेखोपुर जिला शेखपुरा को स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आराेपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से अपहृत युवक का मोबाइल सिम एवं तीन अन्य मोबाइल बरामद किए गए, उसकी निशानदेही पर मोहब्बतपुर स्थित रूस्तम कुमार के पिता के बंद पड़े ईट-भट्ठा के कमरा से रवि कुमार उर्फ रविभूषण कुमार को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
साथ ही उसी कमरे से अपहृत व्यक्ति को बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपित पर पहले से शेखोपुर थाना में एक-एक मामला दर्ज है। दो दिनों के अंदर अपहृत का सकुशल बरामद करने और आरोपित की गिरफ्तारी करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।