गुरुग्राम। सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो दिन के वक्त एनसीआर की सबसे महंगी सोसाइटियों में से एक मैगनोलियाज में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के रूप में काम करता था। रात में दुकानों में चोरी। सेक्टर 46 में मोबाइल दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस टीम ने आरोपित को सोमवार रात धर दबोचा।
दरवाजे तोड़कर किया था चोरी
उसके पास से पांच मोबाइल व एक टेबलेट बरामद किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 18 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 50 को शिकायत देकर बताया था कि उनकी मोबाइल की दुकान सेक्टर-46 में है। किसी ने उनकी दुकान के छत के दरवाजे को तोड़कर दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए।
आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर रही पुलिस
इस मामले में सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को सेक्टर 57 से पकड़ लिया। आरोपित की पहचान राजस्थान के झुंझुनू निवासी दीपक उर्फ संदीप के रूप में हुई। एसीपी ने बताया कि आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है।
इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने किसके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए सामान को वह बेचने की फिराक में था। इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।