डबवाली। डबवाली में मंगलवार को नशे में प्रयोग होने वाले करीब 315 कैप्सूल तथा गोलियां मिलने पर डीसीओ रजनीश धानीवाल ने दो मेडिकल सील कर दिए। कार्रवाई पुलिस की सूचना के आधार पर की गई थी। वहीं, सूचना लीक होने के कारण एक मेडिकल बंद भी मिला। पुलिस को संबंधित पर गहरा संदेह था।
डीसीओ ने गांव अबूबशहर में एक आरएमपी तथा दो मेडिकल पर छापामारी की। इसके अलावा मांगेआना गांव में मेडिकल स्टोर की जांच की।
डीसीओ और थाना प्रभारी ने ये बताया
डीसीओ रजनीश धानीवाल तथा शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उपमंडल नागरिक अस्पताल के समीप स्थित संधा मेडिकल हाल पर छापामारी की गई। नशे में प्रयोग होने वाले 300 कैप्सूल बरामद हुए।
पिछले दिनों उपायुक्त ने ऐसे कैप्सूल की खरीद-बेच पर प्रतिबंध लगाया था। उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना पर संचालक गांव नया राजपुरा निवासी रिंकू कंबोज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मेडिकल संचालक नहीं दिखा पाया खरीद-बेच का रिकॉर्ड
डीसीओ ने आगे बताया कि मेडिकल संचालक खरीद-बेच का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके अलावा फार्मासिस्ट भी नहीं था। धानीवाल के अनुसार बस अड्डा के समीप जस्सी अस्पताल के सामने वाली गली में स्थित मनराज मेडिकल पर नशे में प्रयोग होने वाले 15 कैप्सूल बरामद हुए हैं। मेडिकल को सील कर दिया गया है।
इसके अलावा सरकारी अस्पताल के सामने स्थित श्री राम मेडिकल का निरीक्षण किया। लेकिन नशे में प्रयोग होने वाली दवा बरामद नहीं हुई।अबूबशहर और मांगेआना में जांचडीसीओ रजनीश धानीवाल, एसएचओ प्रताप सिंह ने गांव अबूबशहर में तीन जगहों पर जांच की। एक आरएमपी तथा दो मेडिकल का निरीक्षण किया।
मांगेआना गांव से टीम लौटी खाली हाथ
जांच के दौरान कहीं पर भी नशे में प्रयोग होने वाली दवा बरामद नहीं हुई। इसके बाद टीम मांगेआना गांव पहुंची। वहां भी दो मेडिकल की जांच की। कुछ बरामद नहीं हुआ।